उत्तराखंड : आज इन तीन जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार की देर रात्रि से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिससे उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और हल्की बर्फबारी हो सकती है।


उत्तराखंड :
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और हल्की बर्फबारी के आसार हैं। इसके अलावा देहरादून समेत अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। चटख धूप खिलने से तापमान में इजाफा हो सकता है।

जानकारी मुताबिक़, बता दें कि कुछ दिनों से राज्‍य में एक ओर मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप के बीच गर्मी का एहसास हो रहा है। वहीं दूसरी ओर, पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। 

चमोली जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार की देर रात्रि से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिससे उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और हल्की बर्फबारी हो सकती है।

Post a Comment

0 Comments