मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली स्कार्पियो कार, मालिक की संदिग्ध मौत, ATS करेगी जांच

मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आलीशान बहुमंजिला घर एंटीलिया के बाहर मिली संदिग्ध स्कॉर्पियो कार के मालिक मनसुख हिरेन मृत अवस्था में पाए गए हैं। 


राष्ट्रीय : मुंबई में मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास मिले विस्फोटक और धमकी भरे पत्र मामले में एक अहम खबर सामने आई है। आपको बता दें, पिछले दिनों बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर (एंटीलिया) के बाहर एक संदिग्ध कार बरामद हुई थी।

जानकारी के मुताबिक जिस स्कॉर्पियो में विस्फोटक और धमकी भरा पत्र मिला था। कार के मालिक की लाश मुंब्रा इलाके की खाड़ी से बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि उन्होंने कथित रूप से कलावा क्रीक में कूदकर आत्महत्या की है। 

जानकारी मुताबिक़, पुलिस ने बताया शव को सुबह तकरीबन 10:25 पर खाड़ी से बाहर निकाला गया। स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन के गुमशुदगी की शिकायत नौपाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई थी। इस मामले की जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के अलावा एनआईए की टीम भी कर रही थी। 

span>

बता दें, फिलहाल विधानसभा में इस मुद्दे पर पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को तलब किया गया है। वहीं आदित्य ठाकरे से जब इस बारे में सवाल पूछा गया कि क्या इस मामले की जांच अब एनआईए को सौंपी जाएगी? तो उनका कहना था कि नियम के मुताबिक यदि एनआईए इस मामले की जांच को अपने पास लेना चाहती है, तो वह ले सकती है। हालांकि इस मामले पर गृह मंत्री का बोलना ही उचित रहेगा।

जानकारी अनुसार बता दें, परिवार का कहना है कि मनसुख गुरुवार से गायब थे। परिवार के लोग आज ठाणे में मनसुख के गायब होने की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे। अभी शिकायत दर्ज ही हो रही थी, तब तक खबर आई कि ठाणे की खाड़ी में एक शव मिला है। पानी में होने की वजह से शव फूल गया था। 

मनसुख की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करा रहे परिवार को वहां ले जाया गया, जहां पर बॉडी मिली थी। परिवार ने पहचान करके बताया कि ये शव मनसुख का ही है। फिलहाल कहा जा रहा है कि मनसुख ने कथित तौर पर कलावा क्रीक में कूदकर आत्महत्या की है।

Post a Comment

0 Comments