नैनीताल साइबर ठगों ने कोश्याकुटौली के एसडीएम (SDM) विनोद कुमार की फेसबुक आईडी का क्लोन बनाकर ठगी करने की कोशिश की है। पर समय से जानकारी मिलने के कारण ठग अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके।
उत्तराखंड : जनपद नैनीताल साइबर ठगों ने कोश्याकुटौली के एसडीएम (SDM) विनोद कुमार की फेसबुक आईडी का क्लोन बनाकर ठगी करने की कोशिश की है। पर समय से जानकारी मिलने के कारण ठग अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। इससे पूर्व एसएसपी रहे सुनील कुमार मीणा, आईजी अजय रौतेला और कोतवाल अशोक कुमार सिंह की फेसबुक आईडी हैक की जा चुकी है।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड में सियासी हलचलें तेज, आज शाम अचानक बुलाई गई भाजपा कोर ग्रुप की बैठक
प्राप्त जानकारी मुताबिक़, बीते शुक्रवार को एसडीएम (SDM) विनोद कुमार की फेसबुक आईडी का क्लोन बनाकर उनके परिचितों को मैसेंजर से संदेश भेजकर रुपये मांगे जा रहे थे। एसडीएम (SDM) के परिचितों को गड़बड़ का अंदेशा हुआ तो उन्होंने मामले की जानकारी विनोद कुमार को दी। जांच में एसडीएम (SDM) विनोद कुमार को पता चला कि उनकी फेसबुक आईडी का क्लोन बनाया गया है। एसडीएम (SDM) विनोद कुमार ने कहा कि उन्होंने साइबर सेल में शिकायत कर दी है। साथ ही मित्रों से सावधान रहने की अपील की है।
यह भी पढ़े : कार चलाने वालों के लिए 1 अप्रैल से लागू हो रहा नया नियम, पढ़ें पूरी जानकारी
0 Comments