कोटद्वार : चरेख डांडा में अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद शोध संस्थान को 10 करोड़ का प्रविधान

शहर कोटद्वार के दुगड्डा विकासखंड के अंतर्गत चरेख डांडा में अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद शोध संस्थान की स्थापना के लिए 10 करोड़ का प्रविधान किया गया है। इसकी स्थापना जल्द होगी। 


उत्तराखंड : राज्य के वन मंत्री एवं आयुष मंत्री डा.हरक सिंह रावत ने कहा कि शहर कोटद्वार के दुगड्डा विकासखंड के अंतर्गत चरेख डांडा में अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद शोध संस्थान की स्थापना के लिए 10 करोड़ का प्रविधान किया गया है। इसकी स्थापना जल्द होगी। 

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में बनेंगे पांच बंदरबाड़े : वन मंत्री

डा.रावत ने विधायक ऋतु खंडूड़ी के अनुपूरक प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी। इससे पहले विधायक देशराज कर्णवाल के मूल प्रश्न के जवाब में डा.रावत ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सकों के 250 पदों को भरने के लिए अधियाचन भेजा गया है। उन्होंने झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में आयुर्वेदिक चिकित्सालय खोला जाएगा।

Post a Comment

0 Comments