हैदराबाद की युवती को पबजी खेलते- खेलते उत्तराखंड के शहर रुड़की के युवक से प्यार हो गया। प्रेमी से मिलने रुड़की पहुंची लेकिन पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और इनकी पोल खुल गई।
उत्तराखंड : जनपद हरिद्वार के शहर रुड़की से ऑनलाइन प्यार की ख़बर सामने आई है। जी हाँ गेम खेलते-खेलते एक दूसरे को प्रेम हो गया। गेम का नाम अपने बहुत सुना होगा, इस गेम को खेलते-खेलते कई बड़े अपराध करने के मामले सामने आए है। गेम का नाम पबजी है।
आपको बता दें, हैदराबाद की युवती को पबजी खेलते- खेलते उत्तराखंड के शहर रुड़की के युवक से प्यार हो गया। प्रेमी से मिलने रुड़की पहुंची लेकिन पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और इनकी पोल खुल गई। पुलिस अब युवती को घर भेजने की तैयारी कर रही है।
जानकारी मुताबिक़, जनपद हरिद्वार के शहर रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के सती मोहल्ला निवासी एक युवक पबजी खेलता है। पबजी खेलते समय वह हैदराबाद निवासी एक युवती के संपर्क में आया। इसके बाद दोनों एक दूसरे के साथ फोन पर बात करने लगे। दोनों के बीच प्यार हो गया। फोन पर घंटों घंटों तक बात करने लगे।
युवती ने प्रेमी को बताया कि लॉकडाउन में उसकी नौकरी छूट गई थी। जिसके चलते इस समय वह आर्थिक संकट से जुझ रही है। युवती ने प्रेमी से नौकरी दिलाने को कहा। प्रेमी ने उसे रुड़की आने को कहा। उसने कहा कि वह रुड़की में उसकी नौकरी लगवा सकता है। उसकी बातों में आकर युवती हैदराबाद से गुरुवार की शाम रुड़की पहुंच गई। प्रेमी ने उसे बस स्टैंड से ले लिया। इसके बाद दोनों शहर में घूमने लगे। रात के समय मलकपुर चुंगी के पास दोनों संदिग्ध हालत में घूम रहे थे।
शक होने पर पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई। पूछताछ की गई तो पता चला कि मामला प्रेम प्रसंग का है। दोनों ही अलग अलग समुदाय के है। युवती ने बताया कि पबजी खेलते हुए वह अपनी मर्जी से आई है। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि युवती को उसके घर भेजा जाएगा।
0 Comments