सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स के ऐंगल से जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शुक्रवार को अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी।
मनोरंजन : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स के ऐंगल से जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शुक्रवार को अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी। इस चार्जशीट में ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सहित 32 अन्य लोगों को मुख्य आरोपी बनाया गया है। रिया पर एनडीपीएस ऐक्ट की धारा 27ए के तहत आरोप लगाए गए हैं जिसमें कम से कम 10 साल और अधितकम 20 साल की सजा हो सकती है।
यह भी पढ़े : Sunny Leone ने वीडियो शेयर कर फैंस से पूछा, Are you ready....
आपको बता दें, 12 हजार पन्नों की चार्जशीट में 33 आरोपियों के नाम लिखे गए हैं, जिसमें रिया चक्रवर्ती का भी नाम शामिल है। जानकारी अनुसार, अब इस मामले में रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने स्टेटमेंट जारी किया है। मानशिंदे के मुताबिक, NCB की पूरी कोशिश रिया चक्रवर्ती को फंसाने की है। ऊपर से नीचे तक पूरी NCB बॉलीवुड में ड्रग्स एंगल को उजागर करने में लगी हुई है। मानशिंदे ने आगे कहा कि जांच के दौरान जिन लोगों से पूछताछ की गई उनके खिलाफ शायद ही कोई सबूत मिला है।
उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूं कि आखिर ऐसा क्यों? या तो आरोप गलत थे या फिर भगवान ही सच जानता है। यह चार्जशीट एक फुस्सी बम है, जो बेवजह के सबूतों और सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के बाद भी NDPS एक्ट के सेक्शन 67 के तहत लिए गए बयानों की नींव पर खड़ी है। मानशिंदे ने कहा कि अंत में जीत हमारी होगी।
यह भी पढ़े : तौलिया पहने सलमान खान की तस्वीर हो रही तेजी से वायरल, देखें वायरल तस्वीर
बता दें कि पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई आवास पर मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस ने इसे एक आत्महत्या करार दिया था। हालांकि, इसके बाद जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी। सुशांत के परिवार का दावा है कि रिया चक्रवर्ती के कारण सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की है। इसके बाद से लगातार रिया जांच के घेरे में हैं।
रिया को लगातार झटका लग रहा है। इससे पहले रिया को फिल्म चेहरे से भी हटा दिया गया। फिल्म चेहरे के पोस्टर से रिया नदारद दिखीं। फिल्म में अभिताभ बच्चन और इमरान हाशमी हैं। बता दें कि इस फिल्म में रिया काम कर रही थी। उन्होंने कई शूटिंग भी की थी।
यह भी पढ़े : तापसी के ट्वीट पर कंगना का पलटवार, बोलीं- 'तू हमेशा सस्ती ही रहेगी'
0 Comments