उत्तराखंड : पूर्व सीएम हरीश रावत का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन, कंधे पर उठाया सिलेंडर, रस्सी से खींचा ऑटो

पेट्रोल डीज़ल और गैस के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस ने अलग अंदाज़ में प्रदर्शन किया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से गांधी पार्क तक ऑटो रिक्शे को रस्से से खींचकर ले गए। इतना ही नहीं पूर्व सीएम ने सिलेंडर को कंधे पर रखकर के सरकार खिलाफ विरोध-प्रदर्शन भी किया। 



पेट्रोल डीज़ल और गैस के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस ने अलग अंदाज़ में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महंगाई को लेकर आक्रामक उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के आक्रामक रुख को और धार मिली है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से गांधी पार्क तक ऑटो रिक्शे को रस्से से खींचकर ले गए। इतना ही नहीं पूर्व सीएम ने सिलेंडर को कंधे पर रखकर के सरकार खिलाफ विरोध-प्रदर्शन भी किया। 

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को डीजल-पेट्रोल और गैस के दामों में हो रही वृद्धि के विरोध में राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन से ऑटो को रस्सी से बांधकर खींचा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ऑटो रिक्शा के ऊपर घरेलू सिलेंडर रखकर केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के महंगाई के खिलाफ चलाए जा रहे महाअभियान का हिस्सा बनेंगे। वह उपवास भी रखेंगे। पूर्व सीएम हरीश रावत ने महंगाई को कम करने की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments