राष्ट्रीय : दिल्ली के हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी के चलते 20 मरीजों की मौत, पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली के जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल के डॉक्टर डीके बलूजा ने बताया कि बीती रात 20 मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हो गई



देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में अस्पतालों में एडमिट मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन की किल्लत देखने को मिल रही है जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल के डॉक्टर डीके बलूजा ने बताया कि बीती रात 20 मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हो गई हमारे पास सिर्फ और 1.5 घंटे की ऑक्सीजन बची है 200 लोगों की जिंदगी खतरे में हैं वहीं, राहत की बात है कि दिल्ली के तुगलकाबाद इंस्टीट्यूशनल एरिया में स्थित बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने के कुछ ही मिनट के अंदर दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की आपात आपूर्ति की अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी

अस्पताल के कार्यकारी निदेशक सुधांशु वैंकट ने बताया कि अस्पताल में सुबह करीब नौ बजे ऑक्सीजन खत्म हो गई थी उन्होंने बताया, ‘अभी-अभी, दिल्ली सरकार की ओर से हमारे यहां ऑक्सीजन की आपात आपूर्ति की गई यह करीब डेढ़ घंटे तक चलेगी हमारे यहां का आपूर्तिकर्ता फोन का जवाब नहीं दे रहा है.’ उन्होंने आगे कहा कि अस्पताल में करीब 350 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 265 कोरोना वायरस से पीड़ित हैं और 30 मरीज आईसीयू में हैं

Post a Comment

0 Comments