विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा रहे हैं। नए वेरिएंट वैक्सीन लगे व्यक्तियों को भी प्रभावित कर रहे हैं। दून मेडिकल कॉलेज से राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) को भेजे गए 26 सैंपल में पांच में तीन अलग-अलग वेरिएंट की पुष्टि हुई है।
उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना के आए नए वेरिएंट विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा रहे हैं। नए वेरिएंट वैक्सीन लगे व्यक्तियों को भी प्रभावित कर रहे हैं। दून मेडिकल कॉलेज से राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) को भेजे गए 26 सैंपल में पांच में तीन अलग-अलग वेरिएंट की पुष्टि हुई है।
जानकारी मुताबिक़, दून मेडिकल कॉलेज की वायरल रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लैब (वीआरडीएल) के को-इन्वेस्टिगेटर डॉ. दीपक जुयाल ने बताया कि जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल में कोरोना के नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है। बताया कि कोरोना का नया वेरिएंट पुराने वेरिएंट की तुलना में कई ज्यादा फैलने की क्षमता रखता है। यह कोरोना का टीका लगा चुके व्यक्तियों को भी प्रभावित कर रहा है।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड सरकार आज कर सकती लॉकडाउन पर फैसला, कुछ मंत्रियों ने दिया जोर
उन्होंने बताया कि यह सभी सैंपल 15-25 मार्च के बीच लिए गए हैं। जिन्हें छह अप्रैल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। इनमें पांच सैंपल में दो में यूके स्ट्रेन व एक में डबल म्यूटेंट की पुष्टि हुई है। जबकि दो सैंपल में अलग तरह के वेरिएंट की पुष्टि हुई है। बता दें कि देहरादून में इससे पहले भी निजी लैब से छह सैंपल में कोरोना के तीन अलग वेरिएंट की पुष्टि हो चुकी है।
FRI में 107 लोग कोरोना संक्रमित
राजधानी देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान (FRI) कैंपस में 107 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद एफआरआई को अगले आदेशों तक बाहरी लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। एफआरआई कैंपस में इतनी बढ़ी संख्या में संक्रमित मिलने के बाद इनमें से कुछ लोग अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं तो कुछ होम आइसोलेशन पर हैं।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड में कोरोना से कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता का अस्पताल में हुआ निधन
प्राप्त जानकारी अनुसार, एफआरआई (FRI) के निदेशक अरुण सिंह रावत ने बताया कि अगले आदेशों तक कैंपस में बाहरी लोगों के प्रवेश को बंद कर दिया गया है। यहां अधिक संख्या में रोजाना पर्यटक और मॉर्निंग वॉक के लिए लोग आते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति सामान्य होने तक एफआरआई बंद रहेगा।
0 Comments