पौड़ी गढ़वाल : सतपुली के हंस फाउंडेशन अस्पताल में 51 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत, मचा हड़कंप

पौड़ी जिले के शहर सतपुली में सोलर पावर प्लांट में काम कर रहे कोरोना संक्रमित 51 वर्षीय मजदूर की हंस फाउंडेशन अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।


पौड़ी गढ़वाल : कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। शासन व प्रशासन इसमें शक्ति भी दिखा रहा है किंतु इसके बावजूद भी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है, शहर कोटद्वार में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। जानकारी अनुसार, सोमवार को जिले में 229 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने से कोरोना संक्रमितों की संख्या 7588 पहुंच गई है।

यह भी पढ़े : कोरोना से हुई मौत में किसी ने नहीं दिया साथ, फिर पुलिस ने किया ये काम 

जानकारी मुताबिक़, मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि दुगड्डा में 52, पौड़ी में 32, खिर्सू में 19, द्वारीखाल में 11, रिखणीखाल में 4, यमकेश्वर में 6, थलीसैंण, जयहरीखाल में 2, पाबौ, नैनीडांडा, वीरोंखाल में एक-एक, एकेश्वर ब्लॉक में 6 सहित अन्य जिलों व राज्यों के 92 लोग शामिल है।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में फिर फूटा कोरोना बम, 5058 नए मामले, 67 की मौत, 684 पुलिस कर्मी संक्रमित

51 वर्षीय मजदूर की कोरोना से मौत 

पौड़ी जिले के शहर सतपुली में सोलर पावर प्लांट में काम कर रहे कोरोना संक्रमित 51 वर्षीय मजदूर की हंस फाउंडेशन अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। राजस्व पुलिस ने मृतक का शव कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सील कर परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़े : दूसरी लहर में उत्तराखंड पुलिस के 684 जवान संक्रमित, एक महिला पुलिसकर्मी की हालत गंभीर

जानकारी अनुसार, राजस्व उपनिरीक्षक लंगूर वल्ला अब्दुल हमीद ने बताया कि सतपुली तहसील के पास सोलर प्लांट में कार्यरत अमरोहा, उत्तर प्रदेश निवासी 51 वर्षीय मजदूर कोविड पॉजिटिव था। सोमवार को दोपहर में उसे गंभीर हालत में हंस फाउंडेशन अस्पताल लाया गया। 

यह भी पढ़े : कैबिनेट मंत्रिमंडल की बैठक खत्म, टीकाकरण के लिए 450 करोड़ के बजट को दी मंजूरी, लिए गए ये अहम फैसले

जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार अन्य परिजनों की मौजूदगी में उधम सिंह नगर में करने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद राजस्व पुलिस ने गाइडलाइन के अनुसार शव को परिजनों के सुर्पद कर दिया।

Post a Comment

0 Comments