बड़ी ख़बर : कोरोना से जंग में इस Actor ने दिए 1 करोड़, गौतम गंभीर बोले- हर मदद, एक उम्मीद की किरण

अक्षय कुमार ने गौतम गंभीर की संस्था 'गौतम गंभीर फाउंडेशन' को 1 करोड़ रुपये (Akshay Kumar donates 1 crore to Gautam Gambhir Foundation) डोनेट किए हैं। गौतम गंभीर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी और महामारी के वक्त इस मदद के लिए अक्षय कुमार का शुक्रिया अदा किया।


देशभर में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार बढ़ते मामलों से हर दिन रिकार्ड बन रहा है। कई राज्यों में ऑक्सीजन बेड नहीं मिल पा रहे है। मनो थो इस समय देश का बुरा हाल हुआ पड़ा है। आपको बता दें, बीते 24 घंटों में देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं। 

अब तक किसी भी देश में एक दिन में कोरोना के इतने मामले नहीं आए हैं। इन नए मामलों के साथ अब तक कुल 1,69,60,172 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। देश में फिलहाल 26 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं। इस दौरान 2,767 लोगों की मौत के साथ देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,92,311 हो गई।    

प्राप्त जानकारी मुताबिक़, ऐसे में कोरोना से लड़ाई में गौतम गंभीर की संस्था जी-जान से काम कर रही है और अब इसमें पूर्व क्रिकेटर को अक्षय कुमार की तरफ से बड़ी मदद मिली है। अक्षय कुमार ने गौतम गंभीर की संस्था 'गौतम गंभीर फाउंडेशन' को 1 करोड़ रुपये (Akshay Kumar donates 1 crore to Gautam Gambhir Foundation) डोनेट किए हैं। गौतम गंभीर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी और महामारी के वक्त इस मदद के लिए अक्षय कुमार का शुक्रिया अदा किया।


गौतम गंभीर बोले- इस वक्त हर मदद एक उम्मीद की किरण

गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, 'इस वक्त हर मदद उम्मीद की एक किरण बनकर आती है। गौतम गंभीर फाउंडेशन 'GGF' के लिए 1 करोड़ रुपए की मदद देने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया अक्षय कुमार। इस रकम से जरुरतमंदों के लिए खाना, दवाइयां और ऑक्सिजन का इंतजाम हो जाएगा।'

अक्षय बोले- उम्मीद करता हूं जल्द इस संकट से उबरें

अक्षय कुमार (Akshay Kumar Twitter) ने गौतम गंभीर को जवाब में लिखा, 'यह बहुत ही मुश्किल वक्त है गौतम गंभीर। मुझे खुशी है कि मैं मदद कर पाया। उम्मीद करता हूं कि हम सभी इस महामारी और संकट के दौर से जल्दी उबरें। अपना ध्यान रखना।'

कोविड संक्रमितों की यूं मदद कर रही गौतम गंभीर की संस्था

बता दें कि गौतम गंभीर की संस्था कोरोना काल में जरुरतमंदों के लिए खाने-पीने से लेकर दवाई, ऑक्सिजन और अन्य चीजों की व्यवस्था कर रही हैं। वह कोरोना संक्रमित लोगों को फैबीफ्लू Fabiflu दवाई मुफ्त में बांटकर राहत पहुंचा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बीते 3-4 दिन में ही गौतम गंभीर की संस्था संक्रमित लोगों को करीब 1400 फैबीप्लू दवाई के पत्ते बांट चुकी है।

कोरोना से लड़ाई में अक्षय ने पिछले साल दिए थे 25 करोड़

वहीं अक्षय कुमार हमेशा ही मुसीबत के वक्त मदद के लिए तैयार खड़े रहे हैं। वह पहले भी कई बार आर्थिक रूप से मदद कर चुके हैं। साल 2020 में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये दान किए थे। इतना ही नहीं, अक्षय कुमार ने असम में बाढ़ पीड़ितों की भी आर्थिक मदद की थी। 2015 और 2019 में भी अक्षय कुमार बाढ़ पीड़ितों की आर्थिक मदद कर चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments