मनोरंजन : अनुष्का शर्मा ने दिया था '3 इडियट्स' के लिए ऑडिशन, वायरल हुआ पुराना Video

अनुष्का शर्मा आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' (3 Idiots) की ऑडिशन देती नजर आ रही हैं। अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma 3 Idiots Audition) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 


मनोरंजन : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा उन सितारों में से हैं, जो किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। अब उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अनुष्का शर्मा आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' (3 Idiots) की ऑडिशन देती नजर आ रही हैं। 

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma 3 Idiots Audition) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस का एक डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं, जिस फिल्म में ग्रेसी सिंह ने बोला था।

जानकारी मुताबिक़, अनुष्का शर्मा को इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वो काफी यंग दिख रही हैं। उन्होंने इस दौरान ग्रीन टॉप पहना हुआ है। अनुष्का शर्मा के इस वीडियो पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि ऑडिशन देने के बाद भी '3 इडियट्स' में अनुष्का का सेलेक्शन नहीं हुआ था।हालांकि, 5 साल बाद राजकुमार हिरानी ने फिल्म 'पीके' में अनुष्का को आमिर खान के अपोजिट कास्ट किया। फिल्म में एक्ट्रेस ने एक जर्नलिस्ट की भूमिका निभाई थी।



 

बता दें कि अनुष्का शर्मा ने क्रिकेटर विराट कोहली संग साल 2017 में शादी रचाई. एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आखिरी फिल्म शाहरुख खान स्टारर जीरो थी। इस फिल्म में कैटरीना कैफ भी नजर आई थीं। हाल ही में उनके प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'बुलबुल' थी। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इससे पहले अनुष्का शर्मा द्वारा प्रोड्यूस की गई वेब सीरीज 'पाताल लोक' रिलीज हुई थी, जिसने धमाल मचाकर रख दिया था।

Post a Comment

0 Comments