सेना मुख्यालय की ओर से पिथौरागढ़ में 25 अक्टूबर से 8 नवंबर 2021 तक सेना भर्ती आयोजित करने का आश्वासन मिला है।
पिथौरागढ़ जिले के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पिथौरागढ़ जिले में इच्छुक युवाओं के लिए सेना भर्ती आयोजित की जानी है। सेना मुख्यालय की ओर से पिथौरागढ़ में 25 अक्टूबर से 8 नवंबर 2021 तक सेना भर्ती आयोजित करने का आश्वासन मिला है।
पूर्व सैनिक शहीद स्मारक कमेटी के चेयरमैन लेफ्टिनेंट कर्नल एसपी गुलेरिया ने पिथौरागढ़ में सेना भर्ती के आयोजन को लेकर सेना मुख्यालय के डायरेक्टर जनरल को पत्र भेजा था। जिले में वर्तमान में करीब 62 हजार बेरोजगार हैं। 9 वर्षों से सैन्य बहुल जिले में केवल एक भर्ती हुई है और यहां के युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए जिले से बाहर जाना पड़ता है। इसी को देखते हुए चेयरमैन कर्नल एसपी गुलेरिया ने भर्ती आयोजन को लेकर डायरेक्टर जनरल को पत्र भेजा है।
0 Comments