शहर कोटद्वार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये है। एक ही दिन में शहर कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में एक साथ 104 नए कोरोना संक्रमित मिले है।
पौड़ी गढ़वाल : शहर कोटद्वार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे है। कोरोना घातक होता जा रहा है। शहर कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है।
जानकारी मुताबिक़, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये है। एक ही दिन में शहर कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में एक साथ 104 नए कोरोना संक्रमित मिले है। जो कि अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। जिससे आज रविवार को जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना संक्रमितों का भी अब तक का रिकॉर्ड तोड़ते हुए संख्या 395 तक पहुंचा दी।
यह भी पढ़े : राजधानी में 26 अप्रैल से 3 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
जानकारी मुताबिक़, बताया कि कोटद्वार के देवरामपुर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर संक्रमितों के घर की ओर जाने वाली दो गलियों को सील कर दिया गया है। शिब्बूनगर में एक परिवार के 3 लोगों के संक्रमित होने पर उनके घर को जाने वाली दो गलियों को सील किया गया है। बैंक कालोनी जौनपुर में भी एक ही परिवार के 3 लोगों के संक्रमित पाए जाने पर घर के दोनों ओर की गलियों को सील किया गया है।
इसके अलावा काशीरामपुर तल्ला में एक ही परिवार के 2 लोगों के कोरोना संक्रमित होने पर वहां की दो गलियों को सील कर दिया गया है। सीओ अनिल जोशी ने बताया कि उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर पर बाहरी राज्य से आने वाले लोगों की जांच तेज कर दी गई है। बिना नेेगेटिव कोरोना टेस्ट रिपोर्ट दिखाए अथवा कौड़िया में आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल दिए बिना किसी को भी कोटद्वार में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
जानकारी अनुसार, आपको बता दें, एक लोकल न्यूज़ पोर्टल अनुसार, जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों में जनपद में 395 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है। जिसमें 153 अन्य जिलों व राज्यों के लोग भी शामिल है। चिंता की बात यह है कि अन्य जिलों व राज्यों से आने वाले लोगों की वजह से पौड़ी गढ़वाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है।
बता दें, अन्य जिलों व राज्यों से लोग शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे है। जो प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है। पिछले 24 घंटे में कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में 104 नये कोरोना संक्रमित मिले है। जिसमें 6 लोग बीईएल कॉलोनी, दो पुलिस कर्मी, दो फायर कर्मी, भी शामिल है। वहीं जिला अस्पताल में 21 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
पौड़ी जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7359 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या से जहां लोगों में दहशत बनी हुई है, वहीं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि दुगड्डा में 106, पौड़ी में 47, कोट में 2, खिर्सू में 49, कल्जीखाल, रिखणीखाल, पोखड़ा, नैनीडांडा, जयहरीखाल में एक-एक, द्वारीखाल ब्लॉक में 5 और अन्य जिलों व राज्यों के 153 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पौड़ी गढ़वाल में वर्तमान में कोरोना के 2085 एक्टिव केस है।
जिसमें से पौड़ी गढ़वालमें 1454, अन्य जिलों व राज्यों में 479 है। जबकि 152 लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को गलत जानकारी दी है। जिले में 842 लोग होम आइसोलेशन में है। जिसमें पौड़ी में 121, कोट में 16, खिर्सू में 236, कल्जीखाल में 10, दुगड्डा में 329, द्वारीखाल में 10, रिखणीखाल में 15, यमकेश्वर में 54, थलीसैंण में 4, पाबौ में 9, पोखड़ा में 2, बीरोंखाल में 2, जयहरीखाल ब्लॉक में 25 और टिहरी जिले में 9 लोग शामिल है। जिले में अब तक 7359 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है, जिसमें से 5217 लोग स्वस्थ हो चुके है।
कोविड अस्पताल श्रीनगर में छह लोगों की मौत
श्रीनगर राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में शनिवार को पौड़ी व रुद्रप्रयाग जिले के छह लोगों की मौत हो गई। इनमें से दो कोरोना और चार संभावित रोगी शामिल हैं। मृतकों में 30 से 60 साल के बीच के महिला-पुरुष शामिल हैं।
0 Comments