भारत में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 3,52,991 मामले दर्ज होने के बाद सरकार ने सोमवार को कोविड-19 के मामलों के राज्यवार आंकड़े जारी किए। 12 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में 3.7 लाख से ज़्यादा मामले हैं।
Covid -19 : पुरे देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है, क्या आम और क्या खास सभी इसके चपेट में हैं। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 3,52,991 नए केस सामने आए हैं, जो कि एक दिन के हिसाब से बहुत ज्यादा आंकड़े हैं।
जानकारी मुताबिक़, आपको बता दें, नए केसों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,73,13,163 हो गई है तो वहीं 24 घंटे के अंदर कोरोना 2812 लोगों ने दम तोड़ा है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 1,95,123 पहुंच गया है, भारत में अब एक्टिव केस 28,13,658 हैं, जबकि 1,43,04,382 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं, तो वहीं देश में अब तक 14,19,11,223 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।
प्राप्त जानकारी अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा, मानवता के लिए वैक्सीन पर विपक्षों पर राजनीति बंद कर देनी चाहिए। डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि केंद्र सरकार अपनी वैक्सीनेशन नीति के तहत राज्यों को तीसरे चरण में 50 प्रतिशत वैक्सीन डोज मुफ्त में देने वाली है। महामारी के वक्त इस तरह की राजनीति शर्मनाक हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 3,52,991 मामले दर्ज होने के बाद सरकार ने सोमवार को कोविड-19 के मामलों के राज्यवार आंकड़े जारी किए। 12 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में 3.7 लाख से ज़्यादा मामले हैं। महाराष्ट्र कोविड-19 के कुल 42,95,027 मामलों के साथ सूची में शीर्ष पर है। इसके अलावा 12-12 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में क्रमश: 01-40,000 और 40,001-3,70,000 मामले हैं।
#CoronaVirusUpdates:
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) April 26, 2021
State-wise details of Total Confirmed #COVID19 cases (till 26 April, 2021, 8 AM)
➡️States with 1-40000 confirmed cases
➡️States with 40001-370000 confirmed cases
➡️States with 370000+ confirmed cases
➡️Total no. of confirmed cases so far #StaySafe pic.twitter.com/agrLwydakX
0 Comments