कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए 3 मई तक लगाए गए कोरोना कर्फ्यू में अब आवश्यक सेवाओं की दुकानें 2 बजे तक ही खुलेंगी। इसके साथ ही अब अन्य पालिका क्षेत्र में भी कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।
उत्तराखंड : प्रदेश की राजधानी में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ते नजर आ रहा है। देहरादून जिला प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें, कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए 3 मई तक लगाए गए कोरोना कर्फ्यू में अब आवश्यक सेवाओं की दुकानें 2 बजे तक ही खुलेंगी। इसके साथ ही अब अन्य पालिका क्षेत्र में भी कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी मुताबिक़, 7 दिनों के लिए शुरू किया गया कोरोना कर्फ्यू अब देहरादून नगर निगम, आसपास के कैंट बोर्ड व ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के साथ ही नगर पालिका परिषद डोईवाला, विकासनगर में मसूरी क्षेत्र में भी प्रभावी रहेगा। इस दौरान फल, सब्जी, बेकरी, डेरी, मीट-मछली (वैध लाइसेंसधारी), राशन, सरकारी सस्ता-गल्ला, पशुचारा और अंडे की दुकानें अब दोपहर दो बजे तक खुली रह सकेंगी। गौरतलब है कि पहले कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवा के प्रतिष्ठान शाम 4 बजे तक खुल रहे थे, लेकिन अब इसमें संशोधन किया गया है।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड में युवाओं को शिकार बना रहा कोरोना, लापरवाही पड़ी भारी, पढ़े पूरी ख़बर
6054 नए संक्रमित
उत्तराखंड में आज बुधवार को कोरोना संक्रमण ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। प्रदेश में पहली बार 24 घंटे के अंदर 6054 नए संक्रमित मरीज आए हैं। वहीं, 108 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 45 हजार पार हो गई है। आज 3485 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 1 लाख 68 हजार 616 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 17 हजार 221 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को 36384 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 2329 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 1178, नैनीताल में 665, ऊधमसिंह नगर में 849, पौड़ी में 174, टिहरी में 109, रुद्रप्रयाग में 22, पिथौरागढ़ में 51, उत्तरकाशी में 81, अल्मोड़ा में 140, चमोली में 175, बागेश्वर में 128 और चंपावत में 153 संक्रमित मिले।
उत्तराखंड में आज 6,054 नए कोविड मामले, 108 मौतें और 3,485 रिकवरी दर्ज़ की गई। pic.twitter.com/aYKPxTLegE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021
0 Comments