बड़ी ख़बर : उत्तराखंड के कोटद्वार में नकली रेमडेसिविर बनाने की कंपनी का भंडाफोड़, इतने में बेचते थे इंजेक्शन

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के शहर कोटद्वार में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाली दवा कंपनी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए यहां से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। 


पौड़ी गढ़वाल : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के शहर कोटद्वार में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाली दवा कंपनी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए यहां से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। 

यह भी पढ़े : कोटद्वार में प्रवेश करने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य, पंजीकरण के बिना NO ENTRY

जानकारी मुताबिक़, इनके पास से 196 रेमडेसिविर के नकली इंजेक्शन भी बरामद किए गए हैं। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की मार्केट में सप्लाई हो रही थी। इस मामले का खुलासा करते हुए दिल्ली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर द्वारा गठित की गई स्पेशल टीम ने उत्तराखंड के कोटद्वार में दवा फैक्ट्री पर छापा मारा। यहां से पुलिस टीम ने 196 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए, इसके साथ ही 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े : कोटद्वार में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता की कोरोना से मौत

जानकारी अनुसार, पुलिस ने बताया कि ये लोग नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन 25 हजार रुपये में बेचते थे। पुलिस ने यहां से इंजेक्शन पैक करने के लिए काम आने वाले 3000 वायल्स भी बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया, कि अब तक दो हजार से अधिक लोगों को नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेच चुके हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से ये जानकारी लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उनके साथ और कौन शामिल है और अभी तक इनके द्वारा कहां कहां इंजेक्शन बेचे गए हैं।

 

बता दें कि कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन की बेहद अधिक डिमांड है, जिसके चलते इसकी कालाबाजारी हो रही है। लोग किसी भी कीमत पर इस इंजेक्शन को खरीदने के लिए तैयार हैं, यही कारण है कि इस इंजेक्शन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए दवा माफिया हावी हो गए हैं। वहीं पुलिस भी इनके खिलाफ सख्त कदम उठा रही है।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में अंतिम संस्कार में शामिल हुए एक ही परिवार के 18 लोग संक्रमित

बताते चलें कि देश के कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर मचाया हुआ है। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है। यही वजह है कि अधिकांश जगहों पर इंजेक्शन की भारी किल्लत देखने को मिल रही है और इसे ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है।

यह भी पढ़े : कोटद्वार के 25 वर्षीय युवक ने दून में फांसी लगाकर दे दी जान, कारणों का नहीं चला पता

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते उत्तराखंड भी रेमडेसिविर की कमी से जूझ रहा है। उत्तराखंड को बीते मंगलवार को 7500 रेमडेसिविर इंजेक्शन की एक खेप मिल गई। इस खेप से 1500 से 3000 मरीजों को फायदा होगा। कोटे के तहत इंजेक्शन का वितरण किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments