पौड़ी गढ़वाल : सतपुली के हंस फाउंडेशन अस्पताल चमोलीसैंण के पांच कर्मचारी कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

राजकीय चिकित्सालय सतपुली के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अश्विनी कुमार ने बताया कि सभी पांचों कर्मचारियों को हंस अस्पताल में ही आइसोलेट किया गया है। अस्पताल को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया है। 


पौड़ी गढ़वाल : पुरे देश-प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने घातक रूप ले लिया है। प्रत्येक दिन एक कोरोना से संक्रमित मरीज की मौत की पुष्टि हो रही है। आज शनिवार को बीते 24 घंटों में 81 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जबकि 5084 और लोग संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में एक दिन में मरने वालों की यह संख्या अब तक की सर्वाधिक है, इसी के साथ प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 2102 हो गया है।

यह भी पढ़े : कोटद्वार में आज मिले 36 लोग कोरोना संक्रमित, पैठाणी महाविद्यालय के 10 छात्र-छात्राएं संक्रमित, कंटेनमेंट जोन घोषित

वहीं, 1466 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिलाकर 108916  मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उत्तराखंड में एक्टिव केस 33 हजार 330  हो गए हैं।अभी तक कुल 1,47,433 संक्रमित मिले हैं। वहीं कुल 1,08,916 लोग ठीक हुए हैं।

हंस फाउंडेशन अस्पताल चमोलीसैंण के 5 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

जानकारी मुताबिक़, राजकीय चिकित्सालय सतपुली के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अश्विनी कुमार ने बताया कि सभी पांचों कर्मचारियों को हंस अस्पताल में ही आइसोलेट किया गया है। अस्पताल को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया है। नियमित तौर पर आने जाने वालों के तापमान की जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में राजकीय नर्सिंग कॉलेज के छात्रावास में 95 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

हंस अस्पताल के डॉ. एचएस मिन्हास ने बताया कि सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइन और कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। किसी भी पॉजिटिव पाए गए कर्मचारी की कोई ट्रैवलिंग हिस्ट्री नहीं है। संभवतया किसी मरीज से ही यहां स्टाफ में संक्रमण फैला हो। सभी पॉजिटिव पाए गए स्टाफ में किसी भी प्रकार के कोई बाहरी लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments