कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड की ओर से मुख्यमंत्री तीरथ रावत को राहत कोष के लिए 15 लाख रुपए का चेक भेंट किया।
उत्तराखंड : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड की ओर से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को सीएम राहत कोष के लिए 15 लाख रुपए का चेक भेंट किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के साथ प्रबंध निदेशक उपनल ब्रिगेडियर (सेनि) पीपीएस पाहवा भी मौजूद रहे।
जानकारी मुताबिक़, विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सीएम तीरथ रावत से कैंप कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में प्रदेश में आक्सीजन की कमी न हो, इसके लिए ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल फैक्ट्री में आक्सीजन प्लांट का दोबारा संचालन किया जाना चाहिए। इससे राज्य के साथ ही अन्य प्रदेशों को भी राहत मिलेगी।
विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल जी ने आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल फैक्ट्री में ऑक्सीजन प्लांट का संचालन पुनः शुरू करने का अनुरोध किया। pic.twitter.com/Ehr13lDs66
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) April 30, 2021
मुख्यमंत्री राहत कोष में 15 लाख दिया
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड की ओर से मुख्यमंत्री तीरथ रावत को राहत कोष के लिए 15 लाख रुपए का चेक भेंट किया। इस दौरान निगम के प्रबंध निदेशक उपनल ब्रिगेडियर (सेनि) पीपीएस पाहवा मौजूद रहे। बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गुरुवार को लोगों से मदद की अपील की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष के जरिए लोगों से मदद मांगी थी। ताकि कोरोना की इस लड़ाई को लड़ा जा सके।
0 Comments