प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य में आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालयों को छोड़कर बाकी सभी सरकारी दफ्तर अब 28 अप्रैल तक बंद रहेंगे। इस संबंध में सरकार ने आदेश जारी किया है।
उत्तराखंड : प्रदेश कोरोना कहर तेजी से बढ़ते नजर आ रहा है, थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य में आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालयों को छोड़कर बाकी सभी सरकारी दफ्तर अब 28 अप्रैल तक बंद रहेंगे। इस संबंध में सरकार ने आदेश जारी किया है।
यह भी पढ़े : सतपुली के हंस फाउंडेशन अस्पताल चमोलीसैंण के पांच कर्मचारी कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप
जानकारी मुताबिक़, आपको बता दें, 28 अप्रैल तक सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे और वहां तथा उनके आसपास के क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन करवाया जाएगा। वहीं इस दौरान आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे।
#COVID19 के प्रसार को नियंत्रित करने के उपाय के तौर पर सभी सरकारी कार्यालयों को 23 से 28 अप्रैल तक बंद रखा जाएगा: उत्तराखंड सरकार
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2021
5084 नए कोरोना संक्रमित
आज शनिवार को 5084 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 81 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं, 1466 पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में 33330 मामले सक्रिय हैं। प्रदेशभर में अब तक 147433 में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, इनमें से 108916 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, जबकि 2102 की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग मुताबिक़, देहरादून जिले में 17036, हरिद्वार में 9058, उधमसिंहनगर में 378, नैनीताल में 5092, पौड़ी में 301, चमोली में 90,चंपावत में 3023, अल्मोड़ा में 117, टिहरी में 190,उत्तरकाशी में 215,रूद्रप्रयाग में 53, पिथौरागढ़ में 123, तथा बागेश्वर जिले में 10 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 5,084 नए मामले सामने आए हैं। 1,466 लोग डिस्चार्ज हुए और 81 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2021
कुल मामले: 1,47,433
कुल डिस्चार्ज; 1,08,916
कुल मृत्यु: 2,102
सक्रिय मामले: 33,330 pic.twitter.com/3lpKVhKdIs
0 Comments