उत्तराखंड से बड़ी ख़बर : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब 28 अप्रैल तक बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य में आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालयों को छोड़कर बाकी सभी सरकारी दफ्तर अब 28 अप्रैल तक बंद रहेंगे। इस संबंध में सरकार ने आदेश जारी किया है।


उत्तराखंड : प्रदेश कोरोना कहर तेजी से बढ़ते नजर आ रहा है, थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य में आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालयों को छोड़कर बाकी सभी सरकारी दफ्तर अब 28 अप्रैल तक बंद रहेंगे। इस संबंध में सरकार ने आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़े : सतपुली के हंस फाउंडेशन अस्पताल चमोलीसैंण के पांच कर्मचारी कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप 

जानकारी मुताबिक़, आपको बता दें, 28 अप्रैल तक सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे और वहां तथा उनके आसपास के क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन करवाया जाएगा। वहीं इस दौरान आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे।

यह भी पढ़े : कोटद्वार में आज मिले 36 लोग कोरोना संक्रमित, पैठाणी महाविद्यालय के 10 छात्र-छात्राएं संक्रमित, कंटेनमेंट जोन घोषित



5084 नए कोरोना संक्रमित 

आज शनिवार को 5084 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 81 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं, 1466 पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में 33330 मामले सक्रिय हैं। प्रदेशभर में अब तक 147433 में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, इनमें से 108916 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, जबकि 2102 की मौत हो चुकी है। 

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में राजकीय नर्सिंग कॉलेज के छात्रावास में 95 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

स्वास्थ्य विभाग मुताबिक़, देहरादून जिले में 17036, हरिद्वार में 9058, उधमसिंहनगर में 378, नैनीताल में 5092, पौड़ी में 301, चमोली में 90,चंपावत में 3023, अल्मोड़ा में 117, टिहरी में 190,उत्तरकाशी में 215,रूद्रप्रयाग में 53, पिथौरागढ़ में 123, तथा बागेश्वर जिले में 10 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

Post a Comment

0 Comments