दुःखद : Graphic Era के IT के एचओडी प्रो. महाजन का कोरोना से निधन, कॉलेज में शोक की लहर...

देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के इंफ्रॉमेशन टेक्नोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रो. मनीष महाजन की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई। 


उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना महामारी तेजी से बढ़ती नजर आ रही है। देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के इंफ्रॉमेशन टेक्नोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रो. मनीष महाजन की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई। लोकप्रिय शिक्षक प्रो. महाजन की मौत की खबर मिलते ही ग्राफिक एरा में शोक छा गया।

यह भी पढ़े : जानिए क्या है उत्तराखंड पुलिस का प्लाज्मा दान अभियान, कैसे बचेगी संक्रमितों की जान, पढ़े पूरी ख़बर 

प्राप्त जानकारी मुताबिक़,  देहरादून ग्राफिक एरा के आईटी के एचओडी 49 वर्षीय मनीष महाजन हरिद्वार के निवासी थे। कुछ दिन पहले कोरोना का संक्रमण होने पर उन्हें सैनर्जी अस्पताल में भर्ती किया गया था। काफी प्रयासों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। आज देर शाम प्रो. महाजन ने आखिरी सांस ली। वह हरिद्वार के निवासी थे और कई वर्षों से यहां निवास कर रहे थे। वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को बिलखता छोड़ गये।

प्रो. महाजन के निधन की सूचना से ग्राफिक एरा में शोक छा गया है। ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्क्ष डॉ. कमल घनशाला ने गहन शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह शिक्षा क्षेत्र की एक बड़ी क्षति है।

राजधानी देहरादून में पहली बार मिले 2 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज

कोरोना संक्रमण के लिहाज से जनपद देहरादून में दिन-ब-दिन हालात विकट होते जा रहे हैं। सोमवार को यहां कोरोना के 2034 नए मामले आए। यह जिले में एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। इससे पहले 21 अप्रैल को दून में 1876 व्यक्ति पॉजिटिव मिले थे। 

यह भी पढ़े : कर्फ्यू के दौरान शादी में शामिल होने वाले 50 मेहमानों के बताने होंगे नाम, पढ़ें पूरी जानकारी

कोरोना की दूसरी लहर ने जनपद देहरादून में सबसे ज्यादा कहर बरपाया है। लगभग सभी जगह कोरोना के मामले मिल रहे हैं। अप्रैल माह में अब तक यहां 22288 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यह प्रदेश में आए मामलों का करीब 40 फीसद है। सबसे ज्यादा मौत भी दून में ही हुई हैं। 

इस माह जिले में 264 मरीज इस बीमारी के कारण दम तोड़ चुके हैं। जो प्रदेश में हुई मौत का 53 फीसद है। अब तक जिले में 53387 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें 38306 स्वस्थ हो गए हैं। फिलहाल 13385 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1243 मरीजों की मौत हो चुकी है।


Post a Comment

0 Comments