हरिद्वार स्थित पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के पंच परमेश्वर श्रीमहंत मनीष भारती का गुरुवार को एम्स ऋषिकेश में निधन हो गया। श्रीमहंत कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
उत्तराखंड : धर्मनगरी हरिद्वार में कुंभ मेले में शामिल हुए कई लोग कोरोना की चपेट में आ गए। एक बड़ी दुःखद ख़बर सामने आई है। हरिद्वार स्थित पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के पंच परमेश्वर श्रीमहंत मनीष भारती का गुरुवार को एम्स ऋषिकेश में निधन हो गया।
जानकारी मुताबिक़, श्रीमहंत कोरोना संक्रमित थे। उन्हें आठ दिन पूर्व एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। अखाड़े के श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने की संत के कोविड संक्रमित होने की पुष्टि की है।
श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के महंत लखन गिरी महाराज का कोरोना से निधन
हरिद्वार कुंभ मेले में शामिल हुए कई लोग कोरोना की चपेट में आ गए. इस बीच बुधवार को श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के महंत लखन गिरी महाराज का कोरोना से निधन हो गया। महंत लखन गिरी ऋषिकेश एम्स में भर्ती थे। कोरोना के चलते उन्हें पिछले दिनों ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया था। बुधवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई।
महंत लखन गिरी की मौत की खबर पहुंचते ही साधु समाज में हड़कंप मच गया और शोक की लहर दौड़ पड़ी। इसके साथ कुंभ मेले में फैले कोरोना से मरने वाले साधुओं की तादाद 5 हो गई है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने इस साल चार धाम यात्रा पर रोक लगा दी है।
यह भी पढ़े : गढ़वाल के श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना से 11 लोगों की मौत, मचा हड़कंप
दरअसल देशभर के साथ-साथ उत्तराखंड में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। ऐसे में स्थिति को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा पर रोक लगाने का फैसला लिया है। सीएम तीरथ सिंह रावत ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने इस साल चार धाम यात्रा पर रोक लगा दी है।
0 Comments