Indian Navy AA/SSR 2021 : 2500 नौसैनिकों की भर्ती के लिए आवेदन आज से, जल्द करें आवेदन, सिर्फ 10 हजार ही होंगे चयन

सोमवार, 26 अप्रैल 2021 से शुरू होनी है। इंडियन नेवी एए/एसएसआर 2021 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 अप्रैल तक किये जा सकेंगे। 


भारतीय नौसेना ने आर्टिफिशर अपरेंटिस (AA) और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटर्स (SSR) के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आज यानी सोमवार, 26 अप्रैल 2021 से शुरू होनी है। इंडियन नेवी एए/एसएसआर 2021 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 अप्रैल तक किये जा सकेंगे। 

जानकारी मुताबिक़, भारतीय नौसेना में नौसैनिक (सेलर) के तौर पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार एए-150 और एसएसआर-02/2021 के ऑनलाइन आवेदन नेवी भर्ती पोर्टल, joinindiannavy.gov.in पर एक्टिव किये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। बता दें कि भारतीय नौसेना द्वारा सेलर इंट्री एए-150 और एसएसआर-02/2021 बैच के अंतर्गत 2500 पदों के लिए अपडेट पिछले सप्ताह पोर्टल पर जारी किया था।

इंडियन नेवी सेलर्स नेवी सेलर्स सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट्स (एसएसआर) के लिए आवेदन के करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित और फिजिक्स विषयों के साथ-साथ केमिस्ट्री या बॉयोलॉजी या कंप्यूटर साइंस विषयों सहित 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण की हो। हालांकि, आर्टिफिशर अप्रेंटिस इंट्री 2021 के लिए उम्मीदवारों को इस परीक्षा में न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त हुए होने चाहिए। इसके साथ ही दोनो पदों के लिए उम्मीदवार की आयु आवेदन की तिथि को 17 वर्ष से कम और 20 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ऐसे होगा सेलेक्शन

इंडियन नेवी एए/एसएसआर भर्ती 2021 अधिसूचना के अनुसार कोविड-19 महामारी के चलते लगभग 10 हजार उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएफटी) के लिए आमंत्रित किया जाएगा। वहीं, लिखित परीक्षा और पीएफटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग क्वालिफाईंग एग्जाम 10+2 में प्राप्तांको के आधार पर की जाएगी। लिखित परीक्षा के लिए कट-ऑफ नौसेना द्वारा राज्यवार रिक्तियों की संख्या के अनुसार जारी किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments