पौड़ी गढ़वाल के शहर कोटद्वार निवासी 25 वर्षीय देवदत्त देवरानी देहरादून में दून बिजनेस पार्क में नौकरी करता था। युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उत्तराखंड : राजधानी देहरादून के थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत पूजा बिहार सेवला कला शिमला बाईपास रोड पर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पुलिस को मकान मालिक ने दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की, लेकिन उन्हें कोई सुसाइड नोट नही मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : कोटद्वार में प्रवेश करने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य, पंजीकरण के बिना NO ENTRY
प्राप्त जानकारी मुताबिक़, पौड़ी गढ़वाल के शहर कोटद्वार निवासी 25 वर्षीय देवदत्त देवरानी देहरादून में दून बिजनेस पार्क में नौकरी करता था। वर्तमान समय में पूजा विहार सेवला कला शिमला बायपास रोड पर किराए पर रह रहा था। बीते शाम देवदत्त अपने कमरे से नहीं निकला तो मकान मालिक द्वारा कमरे की खिड़की से देखा तो वह पंखे से लटका मिला।
यह भी पढ़े : कोटद्वार में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता की कोरोना से मौत
बता दें, मकान मालिक द्वारा आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पड़ताल की लेकिन उन्हें कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना पटेलनगर प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड में अंतिम संस्कार में शामिल हुए एक ही परिवार के 18 लोग संक्रमित
0 Comments