उत्तराखंड : कोरोना संक्रमण के चलते हाई कोर्ट कर्मी की मौत, स्वास्थ्य बिगड़ने पर किया गया था रेफर

संक्रमण से पीड़ित एक और व्यक्ति के मौत का मामला सामने आया है। मृतक हाईकोर्ट में कर्मी बताया जा रहा है। जिसे बीते दिनों संक्रमण पाए जाने के बाद टीआरसी में आइसोलेट किया गया था।


उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुरे प्रदेश में लगातार 5 हज़ार से ज्यादा आंकड़े देखने को नजर आ रहे है, अब तो संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से मौतों के मामले भी सामने आने लगे हैं। ऐसे में एक ख़बर सामने आई है। 

यह भी पढ़े : कोरोना का ख़तरा : देहरादून से भेजे 26 सैंपल में पांच में मिले तीन अलग वेरिएंट, पढ़िए पूरी खबर

प्राप्त जानकारी मुताबिक़, संक्रमण से पीड़ित एक और व्यक्ति के मौत का मामला सामने आया है। मृतक हाईकोर्ट में कर्मी बताया जा रहा है। जिसे बीते दिनों संक्रमण पाए जाने के बाद टीआरसी में आइसोलेट किया गया था। वहीं स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद रविवार को उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया था।

यह भी पढ़े : राजधानी समेत इन 3 जिले के कुछ क्षेत्रों में भी आज से कोरोना कर्फ्यू, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

जानकारी के मुताबिक बीते दिनों बीडी पांडे अस्पताल की टीम द्वारा हाई कोर्ट क्षेत्र से कर्मियों और क्षेत्रवासियों के सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच को भेजे गए थे। दो दिन पूर्व हाई कोर्ट परिसर निवासी शंभू राम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। 

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में अब घर बैठे पाएं Covid -19 टेस्ट रिपोर्ट, Check Oxygen बेड भी, इस लिंक पर करें क्लिक  

जिसके बाद उसे शहर स्थित सूखाताल टीआरसी में आइसोलेट कर दिया गया था। इधर, रविवार दोपहर अचानक उसकी तबीयत बहुत अधिक बिगड़ने लगी। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद देर शाम चिकित्सकों द्वारा सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड सरकार आज कर सकती लॉकडाउन पर फैसला, कुछ मंत्रियों ने दिया जोर

अस्पताल पीएमएस डॉ केएस धामी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की रात को ही मौत हो गई। बता दे कि शहर में संक्रमण के मामलों के साथ ही अब मौतों के आंकड़े भी डराने लगे हैं। संक्रमण से यह चौथे व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। इससे पहले मल्लीताल निवासी एक बुजुर्ग, तल्लीताल निवासी एक शिक्षक और एक पत्रकार की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में कोरोना से हालात बेकाबू, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का भांजा भी ICU बेड के लिए तरसा

Post a Comment

0 Comments