कोरोना की दूसरी लहर के कारण अब पौड़ी जिले के प्रवासियों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। गांव पहुंचने के बाद होम आइसोलेशन में संक्रमित हो रहे लोगों को देखते हुए प्रशासन ने बॉर्डर पर सख्ती शुरू कर दी है।
पौड़ी गढ़वाल : देशभर में कोरोना महामारी के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे है। ऐसे में उत्तराखंड के प्रवासी अपने घर वापस लौट रहे है। कई लोग पहाड़ के है, जो की घर से दूर नौकरी करने गए हुए थे। लेकिन अब इस कोरोना के डर से लोग अपने गावं पहाड़ वापस लौटते नजर आ रहे है।
यह भी पढ़े : आज श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना से 7 लोगों की मौत, मचा हड़कंप
आपको बता दें, कोरोना की दूसरी लहर के कारण अब पौड़ी जिले के प्रवासियों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। गांव पहुंचने के बाद होम आइसोलेशन में संक्रमित हो रहे लोगों को देखते हुए प्रशासन ने बॉर्डर पर सख्ती शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : कोटद्वार में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता की कोरोना से मौत
जानकारी मुताबिक़, अब कोटद्वार में प्रवेश करने पर बाहरी राज्य से आने वाले लोगों का स्मार्ट सिटी देहरादून पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। साथ की कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट भी दिखानी होगी। बिना पंजीकरण के कोटद्वार में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। जिन लोगों ने पंजीकरण नहीं कराया है वह स्मार्ट सिटी देहरादून के पोर्टल पर पंजीकरण करा रहे हैं।
आपको बता दें, इसके बाद जो लोग कोविड की रिपोर्ट नहीं ला रहे हैं उन लोगों का आरटीपीसीआर सैंपल लिया जा रहा है। इसके बाद उनको होम आइसोलेशन के लिए पंजीकृत कर कोटद्वार में प्रवेश दिया जा रहा है। कोविड केयर सेंटर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. शैलेंद्र बड़थ्वाल ने बाताया कि कौड़िया में बिना कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट के आने वाले लोगों के आरटीपीसीआर सैंपल लिए जा रहे हैं। बिना सैंपलिंग के कोटद्वार में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड में अंतिम संस्कार में शामिल हुए एक ही परिवार के 18 लोग संक्रमित
ऐसे में यदि आप किसी बाहरी राज्य से उत्तराखंड आने की सोच रहे हैं तो आप देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पोर्टल http://smartcitydehradun.uk.gov.in पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। ऐसा न करने पर आपको प्रदेश में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यह भी पढ़े : गढ़वाल के श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना से 11 लोगों की मौत, मचा हड़कंप
इसके अलावा उत्तराखंड परिवहन विभाग ने स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर ही एक क्यूआर कोड जारी किया है। इस क्यूआर कोड को स्कैन करते ही आपका रजिस्ट्रेशन स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर हो जाएगा. इससे लोगों को पंजीकरण कराने में राहत मिलने के साथ ही काफी आसानी भी होगी। परिवहन विभाग ने इसके लिए क्यूआर कोड जारी कर दिया है।
0 Comments