उत्तराखंड : कोरोना से हुई मौत में किसी ने नहीं दिया साथ, फिर पुलिस ने किया ये काम

कोरोना का खौफ इतना बढ़ गया है कि इससे होने वाली डेड बॉडी को कोई हाथ लगाने को भी तैयार नहीं है। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार से सामने आया है, जहां कोरोना की वजह से एक महिला की मौत हो गई।


उत्तराखंड : कोरोना की रफ्तार प्रदेश में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हर दिन कोरोना वायरस से हजारों लोग संक्रमित हो रहे हैं और मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस ऐसी बीमारी है कि इसके होने पर कोई आपके आसपास भी नहीं फटक रहा है, फिर चाहे आप उनके अपने परिजन ही क्यों नहीं हैं। 

यह भी पढ़े : कैबिनेट मंत्रिमंडल की बैठक खत्म, टीकाकरण के लिए 450 करोड़ के बजट को दी मंजूरी, लिए गए ये अहम फैसले

कोरोना का खौफ इतना बढ़ गया है कि इससे होने वाली डेड बॉडी को कोई हाथ लगाने को भी तैयार नहीं है। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार से सामने आया है, जहां कोरोना की वजह से एक महिला की मौत हो गई। लेकिन कोरोना के डर से किसी ने उनका साथ नहीं दिया, कोई भी व्यक्ति डेडबॉडी के आसपास भी नहीं फटका। इसकी सूचना जब उत्तराखंड पुलिस को मिली तो उन्होंने मानवता की मिसाल पेश कर डेड बॉडी को तुरंत हॉस्पिटल भिजवाया। 

यह भी पढ़े : दूसरी लहर में उत्तराखंड पुलिस के 684 जवान संक्रमित, एक महिला पुलिसकर्मी की हालत गंभीर

बता दें कि शनिवार 24 अप्रैल को कोतवाली हरिद्वार को सूचना मिली कि पंचवटी अपार्टमेंट में एक महिला अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रही है और फोन भी नहीं उठा रही है। सूचना पर मायापुर चौकी प्रभारी SI संजीत कण्डारी ने मय फोर्स के साथ तत्काल मौके पर जाकर देखा तो महिला की मृत्यु हो चुकी थी।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में फिर फूटा कोरोना बम, 5058 नए मामले, 67 की मौत, 684 पुलिस कर्मी संक्रमित

कोरोना की संदिग्धता की वजह से ना तो आसपास कोई व्यक्ति बॉडी पर हाथ लगाने को तैयार था और ना ही अन्य विभागों से कोई मदद मिल सकी। कुछ घंटे इंतजार करने के बाद भी कोई मेडिकल टीम मौके पर नहीं पहुँची, तो SI संजीत और उनके साथी कांस्टेबलों ने स्वयं पी.पी.ई. किट पहन कर महिला की बॉडी को फ्लैट से उतारकर अग्रिम कार्यवाही हेतु हॉस्पिटल भिजवाकर मानवता की मिसाल कायम की।

Post a Comment

0 Comments