डीजीपी अशोक कुमार ने अधिक से अधिक लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील की है। उत्तराखंड पुलिस ने अपने फेसबुक पेजपर www.covid19plasmauk.in वेबसाइट का लिंक शेयर लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील की है।
उत्तराखंड : कोरोना संक्रमित लोगों को समय पर प्लाज्मा न मिलने पर मृत्यु दर बढ़ रही है। इसे कम करने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है। कोरोना संक्रमित मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए मित्र पुलिस ने प्लाज्मा दान अभियान शुरू किया है।
जानकारी मुताबिक़, इसके लिए पुलिस के डिजिटल वॉलंटियर अलीम खान की प्लाज्मा डोनेशन के लिए बनाई गई वेबसाइट को उत्तराखंड पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल कर रही है। खुद डीजीपी अशोक कुमार ने अधिक से अधिक लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील की है। उत्तराखंड पुलिस ने अपने फेसबुक पेजपर www.covid19plasmauk.in वेबसाइट का लिंक शेयर लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील की है।
यह भी पढ़े : दूसरी लहर में उत्तराखंड पुलिस के 684 जवान संक्रमित, एक महिला पुलिसकर्मी की हालत गंभीर
बीमारी से उबर चुके 45 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
प्लाज्मा डोनेशन के लिए वेबसाइट बनाने वाले पुलिस के डिजिटल वॉलंटियर अलीम खान दरऊ, किच्छा के रहने वाले हैं। अलीम ने बताया है कि उन्होंने पिछले साल यह वेबसाइट बनाई थी। उन्होंने बताया कि अब तक 45 लोग प्लाज्मा दान करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। यही नहीं करीब 88 मरीज भी प्लाज्मा के लिए रजिस्टेशन करा चुके हैं। अलीम खान ने बताया कि यह वेबसाइट बनाने में उनके हल्द्वानी निवासी मित्र मोहम्मद शुऐब ने भी अहम भूमिका निभाई है।
ऐसे करती है काम
वेबसाइट www.covid19plasmauk.in पर क्लिक करने पर साइट खुलती है। इसके बाद दानदाता और मरीज का ऑप्शन आता है। ऑप्शन आने के बाद कोरोना संक्रमित से ठीक हो चुके लोग दानदाता फार्म भरेंगे। इसी तरह से मरीज आप्शन आने पर संक्रमित लोगों के स्वजन उसे भरेंगे। इसके बाद विवरण उत्तराखंड पुलिस के वेबसाइट पर आ जाएगा और दोनों से संपर्क कर पीडि़त को प्लाज्मा उपलब्ध कराएंगे। अब तक 45 लोगों को प्लाज्मा उपलब्ध कराया जा चुका है।
0 Comments