उत्तराखंड : सड़क हादसे में रुड़की के स्वामी विवेकानंद कॉलेज करौंदी के एमडी की मौत, पढ़े पूरी ख़बर

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भगवानपुर के करौंदी गांव स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर रजनीश सैनी की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में उनकी मौत हो गई है। 


उत्तराखंड : प्रदेश में एक बड़ी दुःखद ख़बर सामने आई है। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भगवानपुर के करौंदी गांव स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर रजनीश सैनी की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में उनकी मौत हो गई है। 

जानकारी मुताबिक़, बता दें, रजनीश कोरोना संक्रमित थे और इलाज कराने के लिए खुद गाड़ी चलाकर अस्पताल पहुंचे थे। वापस लौटते वक्त ये हादसा हुआ। बताया गया है कि रजनीश सैनी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से वह खुद सुबह छह बजे गाड़ी चलाकर इलाज कराने के लिए आरोग्यम अस्पताल आए थे। अस्पताल वालों ने उसे भर्ती करने से मना कर दिया। जैसे ही वह वापस लौट रहे थे तो उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। 

मामले की जानकारी उन्होंने अपने किसी परिचित को दी। मौके पर पहुंच उन्होंने देखा कि रजनीश बेहोशी की हालत में गाड़ी में पड़े थे। वह उसे लेकर दोबारा आरोग्यम अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी भगवानपुर पुलिस को मिली। भगवानपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments