मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस अस्पताल में मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते आज गुरुवार को 7 लोगों की मौत हो गई है।
पौड़ी गढ़वाल : प्रदेश में कोरोना महामारी तेजी से बढ़ती नजर आ रही है। बता दें, कोरोना अब मैदान से लेकर अब पहाड़ों में भी तेजी से अपने पैर पसार रहा है। आपको बता दें, आज गुरुवार को 24 घंटे के अंदर 6251 नए संक्रमित मरीज आए हैं। वहीं, 85 मरीजों की मौत हुई है।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड में अंतिम संस्कार में शामिल हुए एक ही परिवार के 18 लोग संक्रमित
जानकारी मुताबिक़, एक बड़ी दुःखद ख़बर सामने आई है। पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में सात मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं, मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस अस्पताल में मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते आज गुरुवार को 7 लोगों की मौत हो गई है।
यह भी पढ़े : कोटद्वार में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता की कोरोना से मौत
जबकि खिरसू ब्लॉक में 48 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। श्रीनगर के कोविड अस्पताल में 103 लोगो का इलाज चल रहा है। जबकि 10 लोगों को कोविड सस्पेक्ट वॉर्ड में रखा गया है। जबकि 38 लोगों को आईसीयू और 9 लोगो आईसीयू सस्पेक्टेड वॉर्ड में रखा गया है। साथ ही 68 लोगों को ऑक्सीजन बेड पर रखा गया है।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड में आज मिले 6251 नए कोरोना संक्रमित, 85 संक्रमितों की मौत
जानकारी अनुसार, गढ़वाल श्रीनगर के केंद्रीय विश्वविद्यालय के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने पीपीई किट पहनकर ईसाई धर्म के तहत गढ़वाल विवि के एक प्रोफेसर की पत्नी को अंतिम विदाई दी। बीते बुधवार को गढ़वाल विवि के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की श्रीनगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने ईसाई धर्म के अनुसार पार्थिव शरीर को दफनाने में मदद की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी रीतांशु कंडारी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 24 घंटे कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए मौजूद है।
यह भी पढ़े : गढ़वाल के श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना से 11 लोगों की मौत, मचा हड़कंप
0 Comments