उत्तराखंड : राजधानी समेत इन 3 जिले के कुछ क्षेत्रों में भी आज से कोरोना कर्फ्यू, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

यह कर्फ्यू आज यानी 26 अप्रैल की शाम 7 बजे से 3 मई सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा बीते रविवार रात को आदेश जारी किए गए हैं।


उत्तराखंड : राजधानी देहरादून, नैनीताल जिले के बाद अब पौड़ी जिले के कुछ क्षेत्रों में भी आज सोमवार से कोरोना कर्फ्यू लागू होगा। पौड़ी जिले में गढ़वाल के नगर निगम, कोटद्वार एवं नगर पंचायत, जौंक- स्वर्गाश्रम- लक्ष्मणझूला क्षेत्रों में पूर्ण कोरोना कर्फ्यू रहेगा। यह कर्फ्यू आज यानी 26 अप्रैल की शाम 7 बजे से 3 मई सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा बीते रविवार रात को आदेश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड सरकार आज कर सकती लॉकडाउन पर फैसला, कुछ मंत्रियों ने दिया जोर

आज सोमवार से 3 मई तक पौड़ी गढ़वाल के शहर कोटद्वार में कर्फ्यू 

पौड़ी गढ़वाल के शहर कोटद्वार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, जिला मजिस्ट्रेट, पौडी ने सोमवार 26 अप्रैल शाम 7 बजे से 3 मई सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए है। जनपद पौड़ी के नगर निगम कोटद्वार व नगर पंचायत जौंक के क्षेत्र पर लागू होंगा।

आज सोमवार से 3 मई तक देहरादून, ऋषिकेश में कर्फ्यू 

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना के कहर को कम करने के लिए सरकार हर दिन सख्ती बरत रही है। इस बीच आज एक बार फिर से शासन द्वारा नया आदेश जारी किया गया है। कोरोना को मद्य नजर रखते एक और बड़ी खबर सामने आई है। राज्य के सभी जिला अधिकारी अपने स्तर पर जिलों में कर्फ्यू लगा सकते हैं।

यह भी पढ़े : राजधानी में 26 अप्रैल से 3 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

जानकारी मुताबिक़, जिलाधिकारियों को पूरी छूट है कि वो अपने जिले में कड़े नियम लागू करें। आपको बता दें, प्रदेश की राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए DM डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव, जिला मजिस्ट्रेट, राजधानी देहरादून में सोमवार 26 अप्रैल शाम 7 बजे से 3 मई सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए है। जनपद देहरादून के नगर निगम ऋषिकेश, देहरादून एवं छावनी परिषद गड़ीकैन्ट और क्लेमनटाऊन के क्षेत्र पर लागू होंगे।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में कोरोना से हालात बेकाबू, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का भांजा भी ICU बेड के लिए तरसा

1- 26 अप्रैल (सोमवार) शाम 7 बजे से 03 मई (सोमवार) सुबह 05 बजे तक जनपद देहरादून के नगर निगम ऋषिकेश, देहरादून एवं छावनी परिषद गढीकैन्ट और क्लेमनटाऊन के क्षेत्रार्न्तगत पूर्णतः कोरोना कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान निजी वाहनों का आवागमन भी पूर्णतयाः प्रतिबन्धित रहेगा।

2- उक्त कोरोना कर्फ्यू अवधि में निम्नवत सेवाओं से जुड़े दुकानो व वाहनो को सशर्त छूट निम्न प्रकार से रहेगी: फल, सब्जी की दुकानें, डेरी, बेकरी, मीट-मछली (वैध लाईसेंसधारी) की दुकाने, राशन की दुकाने, सरकारी सस्ता। गल्ला की दुकानें और पशुचारा की दुकानें अपरान्ह 04 बजे तक ही खुली रह सकेंगी। दुकानें पूरे समय खुली रहेंगी।



दिल्लीः राजधानी दिल्ली में लागू लाॅकडाउन के बीच चांदनी चौक में दुकानें बंद रहीं। राजधानी में लाॅकडाउन को अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। #COVID19 pic.twitter.com/EKyE0j3Evw

— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2021

-आवश्यक सेवा से जुड़े वाहनों तथा सरकारी वाहनों को केवल ड्यूटी के लिए आवागमन में छूट होगी। हवाई जहाज, ट्रेन तथा बस से यात्रा करने वाले व्यक्तियों को आवागमन में छूट होगी।

-शादी और संबन्धित समारोहों में प्रवेश करने के लिए बैंकेट हॉल/सामुदायिक हॉल और विवाह समारोहों से संबंधित व्यक्तियों/वाहनों की आवाजाही के लिए प्रतिबन्धों के साथ छूट रहेगी समारोह स्थल पर 50 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं हो सकेंगे ।

-सार्वजनिक हित के निर्माण कार्य चलते रहेगे तथा इनसे जुड़े हुए कार्मिक एवं मजदूरो तथा निर्माण सामग्री के वाहनों को आवागमन में छूट रहेगी।

-औद्योगिक इकाईयो, तथा इनके वाहन व कार्मिकों को आने-जाने की छूट होगी। रेस्टोरेन्ट और मिठाई की दुकानो से होम डिलवरी में छूट रहेगी ।

-शव यात्रा से संबंधित वाहनो को छूट रहेगी तथा अंतिम संस्कार में 20 से अधिक व्यक्ति सम्मलित नही हो सकेंगे।

-केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार के अधीन समस्त शासकीय तथा अशासकीय कार्यालय (आवश्यक सेवा के कार्यालयों को छोड़कर) बन्द रहेंगे।

-मालवाहक वाहनो के आवागमन में छूट रहेगी। वास्तविक रूप से चिकित्सालय उपचार हेतु जाने वाले व्यक्तियों के वाहनों को आवागमन में छूट होगी।

-कोविड 19 जांच एवं टीकाकरण के लिए निकटवर्ती केन्द्र तक आवागमन की छूट होगी।-पोस्ट ऑफिस तथा बैंक यथा समय खुले रहेंगे।

-26 अप्रैल को बाजार शाम 05 बजे तक खुले रहेंगे तथा सांय 07 बजे से पूर्व की भाँति रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा।

-जनपद देहरादून के अन्य स्थानो पर पूर्व आदेश संख्या: 3391 / सीपीओ- डीएम 21अप्रैल यथावत लागू रहेगा।

Post a Comment

0 Comments