पौड़ी गढ़वाल : कोटद्वार में आज मिले 36 लोग कोरोना संक्रमित, पैठाणी महाविद्यालय के 10 छात्र-छात्राएं संक्रमित, कंटेनमेंट जोन घोषित

शहर कोटद्वार के भाबर और पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों का करोना संक्रमित होने का सिलसिला जारी है। आज शनिवार को क्षेत्र के 36 लागों समेत अन्य पर्वतीय क्षेत्रों के 53 लोग पॉजिटिव मिले हैं।


पौड़ी गढ़वाल : शहर कोटद्वार में कोरोना कहर बढ़ते नजर आ रहा है। बीते दो दिन लगभग 115 कोरोना के मामले सामने आए थे। शहर कोटद्वार के भाबर और पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों का करोना संक्रमित होने का सिलसिला जारी है। आज शनिवार को क्षेत्र के 36 लागों समेत अन्य पर्वतीय क्षेत्रों के 53 लोग पॉजिटिव मिले हैं।

जानकारी मुताबिक़, बता दें, सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि दुगड्डा ब्लाक के कोटद्वार में 36, द्वारीखाल ब्लाक में एक, एकेश्वर क्षेत्र में तीन, जयहरीखाल में सात और यमकेश्वर में छह लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। उधर, एसआई भावना भट्ट ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे 235 लोगों के चालन किया गया।

पैठाणी महाविद्यालय के 10 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित

पौड़ी गढ़वाल के राठ महाविद्यालय पैठाणी को माईक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। यहाँ 10 छात्र-छात्राओं की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस संबंध में एसडीएम एसएस राणा ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। कुछ दिन पूर्व ही इन छात्र-छात्राओं का सैम्पल लिया गया था। जिसके बाद इनको आइसोलेट कर लिया गया था। 

जानकारी मुताबिक़, इस सब को देखते हुए एसडीएम एसएस राणा ने अग्रिम आदेशों तक कालेज को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इस दौरान जोन के सभी मार्गों पर बैरिकेटिंग एवं सुरक्षा के इंतजाम हो, इसके लिए एसडीएम तहसीलदार को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। कंटेनमेंट जोन बने रहने तक संस्थान के मात्र एक सदस्य को दैनिक आवश्यकता की सामग्री क्रय करने तथा संस्थान के समीप स्थापित सरकारी मोबाइल दुकान से सामान क्रय करने की अनुमति होगी। 

इतना ही नहीं, इस अवधि में मोबाइल वैन के माध्यम से जिला पूर्ति अधिकारी दैनिक आवश्यकता के तहत राशन, सब्जी, फल विक्रय करने की व्यवस्था करेंगे। एसडीएम के मुताबिक जोन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्क्रीनिंग, चिकित्सीय परीक्षण, आवश्यकतानुसार सैंंपल लिए जाने व प्राप्त रिपोर्ट के आंकलन किए जाने के बाद ही जोन को प्रतिबंधों से छूट या समाप्त किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments