पौड़ी गढ़वाल में 24 घंटे में 8 लोगों की कोरोना से मौत, 331 नए संक्रमित

पौड़ी गढ़वाल में 8 संक्रमित मरीज़ों की कोरोना से मौत हुई है। जिले में 3008 एक्टिव केस है। बता दें, वहीं, पिछले 24 घंटे में 62 मरीज स्वस्थ हुए है। 


पौड़ी गढ़वाल : कोरोना महामारी से पौड़ी जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आज शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में 331 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। 8 संक्रमित मरीज़ों की कोरोना से मौत हुई है। जिले में 3008 एक्टिव केस है। बता दें, वहीं, पिछले 24 घंटे में 62 मरीज स्वस्थ हुए है। 

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में 24 घंटे में रिकॉर्ड, दो संतों समेत 122 की मौत, 5654 नए संक्रमित

प्राप्त जानकारी मुताबिक़, सीएमओ पौड़ी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस से 8 मरीजों की मौत हुई है। श्रीनगर निवासी 65 वर्षीय वृद्धा, पौड़ी निवासी 54 वर्षीय महिला, 58 वर्षीय महिला, 45 वर्षीय महिला, कल्जीखाल ब्लॉक निवासी 79 वर्षीय वृद्ध, दुगड्डा निवासी 45 वर्षीय महिला, झंडीचौड़ निवासी 65 वर्षीय वृद्ध, दुगड्डा ब्लॉक निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है।

यह भी पढ़े : दुःखद, मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना का कोरोना से निधन

जानकारी अनुसार, बता दें, पौड़ी गढ़वाल जिले में कोरोना महामारी घातक होती नजर आ रही है। जिले में रोज 150 से 350 लोग संक्रमित हो रहे है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर नगर निगम कोटद्वार, नगर पालिका श्रीनगर, नगर पंचायत जोंक में कोरोना कफ्र्यू लगाया गया है। लेकिन इसके बावजूद भी लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। 

यह भी पढ़े : कोटद्वार के 25 वर्षीय युवक ने दून में फांसी लगाकर दे दी जान, कारणों का नहीं चला पता

पिछले 24 घंटों में पौड़ी जिले में कोरोना संक्रमण के 331 नये केस सामने आये है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमितों का उपचार शुरू कर दिया है। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के कालाबड़, जौनपुर, बदरीनाथ मार्ग, गाड़ीघाट, झंडाचौक, गोविंदनगर सहित तमाम वार्डों में कोरोना ने दस्तक दे दी है। 

यह भी पढ़े : कोटद्वार में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता की कोरोना से मौत

जनपद पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में दुगड्डा ब्लॉक में 103, बीरोंखाल, नैनीडांडा ब्लॉक में 1, द्वारीखाल, यमकेश्वर एकेश्वर, जयहरीखाल ब्लॉक में 2-2, कल्जीखाल-खिूर्स ब्लॉक में 10-10, कोट में 5, पौड़ी में 104, रिखणीखाल, थलीसैंण ब्लॉक में तीन-तीन और अन्य जिलों व राज्यों के 84 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है। 

यह भी पढ़े : कोटद्वार में प्रवेश करने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य, पंजीकरण के बिना NO ENTRY

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमितों का उपचार शुरू कर दिया है। अब तक पौड़ी जिले में 8599 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है, जिसमें से 5514 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। अब तक जिले में 76 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है। पिछले एक सप्ताह में 23 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में जनपद में 3008 एक्टिव केस है। जिसमें से 1853 पौड़ी जिले में है, जबकि 997 अन्य जिलों व राज्यों में है। 166 लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के पास गलत जानकारी दर्ज कराई है। जनपद में 1223 लोग होम आइसोलेशन में है। 

Post a Comment

0 Comments