सोमवार को 67 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जबकि 5058 और लोग संक्रमित मिले हैं। अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 156859 पहुंच गई है।
उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार तेज हो रहा है। प्रति दिन कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे है। आज सोमवार को 67 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जबकि 5058 और लोग संक्रमित मिले हैं। अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 156859 पहुंच गई है।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड में इस जिले में सुबह 7 से 12 बजे तक ही खुली रहेंगी दुकानें, आदेश जारी
वहीं, बीते 24 घंटे में प्रदेश में 67 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इन मौतों को मिलाकर अब तक 2213 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार को 1601 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया। इन्हें मिलाकर 112265 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़, संक्रमित मामले तेजी से बढ़ने के कारण सक्रिय मामले 39031 पहुंच गए हैं। सोमवार को देहरादून जिले में 2034, हरिद्वार में 1002, नैनीताल में 767, ऊधमसिंह नगर में 283, चंपावत में 104, पौड़ी में 323, उत्तरकाशी में 45, टिहरी में 87, अल्मोड़ा में 135, पिथौरागढ़ में 88, चमोली में 97, रुद्रप्रयाग में 64, बागेश्वर जिले में 29 संक्रमित मामले मिले हैं।
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 5,058 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 67 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है।
राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,56,859 हो गई है। अब तक संक्रमण से कुल 2,213 लोगों की मृत्यु हुई है। pic.twitter.com/TVLjWVm4zX
684 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी कोरोना
कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश भर में 684 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें से कुछ वह हैं जो कि कुंभ ड्यूटी में गए थे और कुछ दबिश व जनरल ड्यूटी में कोरोना संक्रमित हुए हैं। संक्रमितों में 10 एसपी स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं।
पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता व डीआईजी अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरने ने बताया कि प्रदेश भर में 24 मार्च से अब तक 684 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी संक्रमित हुए हैं। सभी संक्रमितों को दोनों टीके लग चुके थे, इसलिए कोई भी अधिक गंभीर नहीं है।
0 Comments