उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में मेडिकल कॉलेज के बाहर बैंड बाजे के साथ एक शख्स द्वारा PPE किट में डांस करने का वीडियो जमकर वारयल हो रहा है।
उत्तराखंड : आपने शादी-विवाह में शूट-बूट पहने लोगों को बैंड की धुन पर डांस करते हुए देखा होगा। लेकिन आपको बता दें, उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में मेडिकल कॉलेज के बाहर बैंड बाजे के साथ एक शख्स द्वारा PPE किट में डांस करने का वीडियो जमकर वारयल हो रहा है।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड में फिर फूटा कोरोना बम, आज मिले 5703 नए संक्रमित, 96 की मौत
जानकारी अनुसार बता दें, पीपीई किट में डांस करने वाला शख्स एंबुलेंस ड्राईवर है। बताया जा रहा है कि जब बारात अस्पताल के बाहर गुजर रही थी। तो बैंड बाजे की आवाज सुनते ही एंबुलेंस ड्राईवर ने वहां जाकर डांस करना शुरू कर दिया। शुरुआत में तो लोग बारातियों के बीच PPE किट पहने शख्स को देखकर सकुचाए लेकिन कुछ ही देर में जानकारी मिलने के बाद लोगों ने एंबुलेंस ड्राईवर को डांस करने दिया। इस डांस का वीडियो वहां एक मेडिकल दुकानदार ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
आपको बता दें, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो हल्द्वानी का है। बीते सोमवार देर रात सुशीला तिवारी अस्पताल के आगे से बारात गुजर रही थी। इस दौरानएक एंबुलेंस चालक बैंड की धुन पर अपने आप को थिरकने से रोक नहीं सका। एंबुलेंस से उतरकर ये ड्राइवर पीपीई किट पहने ही बैंड की धुन पर जमकर डांस करने लगा। बारात में पीपीई किट पहनकर एंबुलेंस चालक के डांस को देख सभी लोग हैरत में पड़ गए।
यह भी पढ़े : कोरोना संक्रमित दूल्हे ने वीडियो कॉलिंग के जरिए लिए सात फेरे....
देखें वीडियो
बताया जा रहा है कि एंबुलेंस ड्राईवर का नाम महेश हैं और वह पिछले कई दिनों से कोविड संक्रमित शवों को घाट पहुंचाने का काम कर रहा है। जब मेडिकल कॉलेज के बाहर बारात निकली तो ड्राईवर अपना तनाव दूर करने के लिए बैंड बाजे के बीच पहुंच गया और डांस करने लगा। हालांकि सोशल मीडिया पर ड्राईवर के नाचने पर अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है, कुछ लोग इसे तनाव दूर करने का जरिया बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे संवेदनहीनता भी करार दे रहे हैं।
यह भी पढ़े : Graphic Era के IT के एचओडी प्रो. महाजन का कोरोना से निधन, कॉलेज में शोक की लहर...
इस कठिन समय में चारों तरफ से चीख-पुकारों और रोने-बिलखने की आवाजें सुनाई दे रही हैं, स्वास्थ्यकर्मियों पर भी इसका विपरित असर देखने को मिल रहा है। कई घंटों तक काम करने के बाद लोग तनाव दूर के अलग-अलग तरीके ढूंढ रहे हैं। ड्राईवर का यह तरीका इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड पुलिस के हेड कांस्टेबल का कोरोना से निधन, तीन दिन पहले हुई थी पत्नी की मौत
0 Comments