दुःखद : गढ़वाल श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 14 कोरोना मरीजों की मौत से मचा हड़कंप

सोमवार को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित 14 मरीजों की मौत हो गई है। इस 135 मरीजों का इलाज कोरोना बेस हॉस्पिटल में चल रहा है, जिसमें से 34 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।

Photo : Google

पौड़ी गढ़वाल : प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या और मृत्यु दर ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। उत्तराखंड में आज सोमवार को 5541 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 168 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं, 4887 पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 249814 हो गया है। 

यह भी पढ़े : इस गांव में कोरोना संदिग्ध के अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौटे 10 लोग हुए संक्रमित, गांव में मचा हड़कंप 

ऐसे में एक बड़ी दुःखद ख़बर गढ़वाल के श्रीनगर से सामने आई है। आज सोमवार को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित 14 मरीजों की मौत हो गई है। इस 135 मरीजों का इलाज कोरोना बेस हॉस्पिटल में चल रहा है, जिसमें से 34 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। वहीं कोरोना के 84 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट बेड पर हैं। 

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में सोमवार को मिले 5541 नए संक्रमित, 168 की मौत, संख्या हुई  2,49,814

श्रीनगर नहीं पहुंची वैक्सीन

आज से प्रदेश में 18 से 45 साल की उम्र के लिए भी वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो गया है। लेकिन श्रीनगर में वैक्सीन नहीं पहुंचने से यहां लोगों को निराशा हाथ लगी। उपजिलाधिकारी श्रीनगर रविद्र सिंह ने बताया कि अभी श्रीनगर के लिए वैक्सीन नहीं आई है। जैसे ही वैक्सीन श्रीनगर पहुंचेगी, वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा। 

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में अब मैदानी क्षेत्रों से पहाड़ जाने वालों के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य, यहां करें आवेदन

जयहरीखाल में संक्रमित महिला की मौत

जानकारी मुताबिक़, जयहरीखाल में रविवार रात को एक 50 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई है। कोतवाली निरीक्षक संतोष कुंवर ने बताया कि महिला हृदय राग से ग्रसित थी। रविवार रात को उसका आक्सीजन स्तर काफी नीचे गिर गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतका का कोरोना सैंपल जांच के लिए लिया था। जांच में सैंपल पॉजिटिव आया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को परिजनों के कोराना जांच के सैंपल लिए हैं।

Post a Comment

0 Comments