दुःखद : उत्तराखंड में शिक्षिका सहित चार की मौत, एक की रिपोर्ट निगेटिव

अल्मोड़ा से एक बड़ी दुःखद ख़बर सामने आई है। खबर है कि अल्मोडा़ के बेस के कोविड अस्पताल से है जहां मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। आज भी यहां एक शिक्षिका सहित चार की मौत हो गई है।


उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस कोरोना महामारी से लगातार मौत का आंकडा़ बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जनपद अल्मोड़ा से एक बड़ी दुःखद ख़बर सामने आई है। खबर है कि अल्मोडा़ के बेस के कोविड अस्पताल से है जहां मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। आज भी यहां एक शिक्षिका सहित चार की मौत हो गई है।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में शादियों में जाना है तो Covid-19 टेस्ट करवाना होगा अनिवार्य, कर्फ्यू बढ़ाने पर हो रहा विचार

जानकारी के अनुसार एक मृतक की रिपोर्ट निगेटिव है, जबकि दूसरे की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि द्वाराहाट निवासी खीमूली देवी (64), नगर की खत्याड़ी निवासी प्रेमा (43), पना देवी निवासी छाना गोलू और रमेश सिंह (56) निवासी बख शामिल हैं। इसमें रमेश सिंह कोरोना रिपोर्ट निगेटिव बताई जा रही है। वहीं बताया जा रहा है प्रेमा नगर के एक निजि स्कूल में शिक्षिका थीं। संक्रमित होने के बाद प्रेमा को कोविड अस्प्ताल में भर्ती कराया गया था।

मेडिकल कॉलेज के डॉ. हेमंत ने मौतों की पुष्टी की है। अलबत्ता बाकी रिपोर्टों का इंतजार किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा में कोरोना की घातक लहर का असर लिखाई दे रहा है। काफी संख्या में यहां भी संक्रमित मिल रहे हैं और कोरोना के चलते बहुत से लोगों की मौत हो चुकी है।

Post a Comment

0 Comments