जीतेगा उत्तराखंड : आज भी धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 4854 मरीज हुए ठीक, 2991 नए संक्रमित

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। बुधवार को 2991 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4854 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वहीं 53 की मौत हुई है।


उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना महामारी के मामलों में कमी आ रही है। आज बुधवार को 2991 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4854 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वहीं, 53 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 321337 हो गया है। इनमें से 266182 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 43520 केस एक्टिव हैं, जबकि अब तक 6113 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 5522 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।   

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में दुल्हन हुई कोरोना संक्रमित, PPE किट पहन दूल्हे ने लिए 7 फेरे, बिन दुल्हन लौटा दूल्हा, पढ़ें पूरी खबर

स्वास्थ्य विभाग मुताबिक, सबसे ज्यादा उधम सिंह नगर में 815 और देहरादून जिले में 414 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। हरिद्वार जिले में 283 ,नैनीताल में 370, पौड़ी में 194, टिहरी में 196, रुद्रप्रयाग में 98, पिथौरागढ़ में 122, उत्तरकाशी में 79,अल्मोड़ा में 149, चमोली में 175, बागेश्वर में 68 और चंपावत में 28 संक्रमित मरीज मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 149, बागेश्वर जिले से 68, चमोली जिले से 175, चंपावत जिले से 28, देहरादून जिले से 414, हरिद्वार जिले से 283, नैनीताल जिले से 370, पौड़ी गढ़वाल से 194, पिथौरागढ़ से 122, रुद्रप्रयाग से 98, टिहरी गढ़वाल से 196, उधम सिंह नगर से 815 और उत्तरकाशी जिले से 79 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। 

4854 लोग स्वस्थ

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज अल्मोड़ा जिले से 354, बागेश्वर जिले से 146, चमोली जिले से 167, चंपावत जिले से 108, देहरादून जिले से 1314, हरिद्वार जिले से 494, नैनीताल जिले से 412, पौड़ी गढ़वाल से 364, पिथौरागढ़ से 158, रुद्रप्रयाग से 77, टिहरी गढ़वाल से 46, उधम सिंह नगर से 1052 और उत्तरकाशी से 162 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। 

Post a Comment

0 Comments