उत्तराखंड के ग्रामीण इलाके भी इससे अछूते नहीं रहे हैं। देवभूमि में कोरोना के खिलाफ इस युद्ध में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं डांसर और एक्टर राघव जुयाल।
उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के मामले गांवों और कस्बों में तेजी से बढ़ रहे हैं। उत्तराखंड के ग्रामीण इलाके भी इससे अछूते नहीं रहे हैं। देवभूमि में कोरोना के खिलाफ इस युद्ध में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं डांसर और एक्टर राघव जुयाल।
जानकारी मुताबिक़, हाल ही में उन्होंने एक वीडियो जारी कर लोगों से मदद की अपील की थी। इसके बाद उनकी मदद के लिए तमाम हाथ बढ़े। फिलहाल वह एक NGO खुशियां फाउडेंशन के साथ मिलकर लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया जब अपने आस-पास के हालातों को बिगड़ते हुए देखा तो लोगों से मदद की अपील की। इस लड़ाई में सिस्टम से लेकर NGO तक किस तरह से उनका सहयोग कर रहे हैं, खुद बता रहे हैं राघव जुयाल।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड की मदद में जुटे डांसर राघव जुयाल, पौड़ी भेजे 20 जम्बो ऑक्सिजन सिलिंडर
डांसर राघव जुयाल हाल ही में डांस दीवाने शो की शूटिंग कर रहे थे। लेकिन अपनी कर्मभूमि की हालत देख कर शूटिंग छोड़कर देहरादून आ गए और यहां सेवा में जुटे हैं। राघव जुयाल अब तक पौड़ी गढ़वाल समेत कई क्षेत्रों में ऑक्सीजन सिलिंडर, ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, पेरासिटामोल आदि सामानों को मदद के तौर पर पहुंचा चुके हैं।
राज्यपाल से डांसर राघव जुयाल ने की मुलाकात
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से आज बुधवार को राजभवन में डांसर राघव जुयाल ने शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल मौर्य ने डांसर राघव जुयाल द्वारा उत्तराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड महामारी से प्रभावित लोगों एवं उनके परिजनों की सहायता हेतु किये जा रहे कार्यों की सराहना की।
राज्यपाल ने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को कोरोना के संकटकाल में जरूरतमंदों की सहायता हेतु आगे आना चाहिये। डांसर राघव जुयाल जैसे युवा राज्य के युवाओं के लिये प्रेरणास्रोत है। कोरोना महामारी के दौरान व्यक्तिगत प्रयासों के साथ ही सामाजिक संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों को प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करना होगा ताकि हम इस संकटकाल से शीघ्र सफलतापूर्वक निकल सकें।
उल्लेखनीय है कि डांसर राघव जुयाल द्वारा उत्तराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 से प्रभावित लोगों एवं उनके परिजनों की सहायता हेतु कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर सचिव राज्यपाल बृजेश कुमार सन्त, अपर सचिव जितेन्द्र कुमार सोनकर उपस्थित थे।
साथ ही उन्होंने ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी को मिलजुलकर कार्य करना है। इसके लिए एक प्रभावी कार्ययोजना बननी चाहिए। उन्होंने कोविड की रोकथाम और जनजागरूकता अभियान में पूर्व सैन्य चिकित्सकों व कर्मियों की मदद लिए जाने का सुझाव भी दिया।
आज राजभवन में अभिनेता राघव जुयाल जी ने शिष्टाचार भेंट की। अभिनेता राघव जुयाल द्वारा #उत्तराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में #कोविड महामारी से प्रभावित लोगों एवं उनके परिजनों की सहायता हेतु कार्य किया जा रहा है। राघव जुयाल जैसे युवा राज्य के युवाओं के लिये प्रेरणास्रोत है। pic.twitter.com/j2pUZthgI0
— Baby Rani Maurya (@babyranimaurya) May 19, 2021
जानकारी मुताबिक़, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने ट्वीट में लिखा है कि आज राजभवन में डांसर राघव जुयाल जी ने शिष्टाचार भेंट की। ऐक्टर राघव जुयाल द्वारा उत्तराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों एवं उनके परिजनों की सहायता हेतु कार्य किया जा रहा है। राघव जुयाल जैसे युवा राज्य के युवाओं के लिये प्रेरणास्रोत है।
पौड़ी भेजे 20 जम्बो ऑक्सिजन सिलिंडर
कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम के लिए विभिन्न संस्थान, जनप्रतिनिधि मदद के लिए आगे आ रहे हैं। प्रसिद्ध डांसर एवं कोरियोग्राफर उत्तराखंड के राघव जुयाल व उनकी संस्था, टीम द्वारा भी कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए पौड़ी जिले को 20 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर, 40 कैनूला, 20 ऑक्सी-फ्लो मीटर दिए गए।
जानकारी मुताबिक़, आपको बता दें, डांसर, कोरियोग्राफर, टीवी होस्ट और ऐक्टर राघव जुयाल कोरोना काल में लोगों की बढ़-चढ़कर मदद कर रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने सरकार से भी अपील की थी कि उत्तराखंड में हालात बहुत अच्छे नहीं हैं। ऐसे में मदद की जरूर है। अब उन्होंने खुद अपने बूते लोगों को जोड़ा है और पौड़ी इलाके में 20 जम्बो ऑक्सिजन सिलिंडर डोनेट किए हैं। वहां के प्रशासनिक अधिकारी भी राघव और उनकी टीम के इस नेक काम की तारीफ कर रहे हैं।
0 Comments