उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला जारी है। जहरीली शराब से हुई मौतों का सिलसिला तीसरे दिन रविवार को भी जारी रहा।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला जारी है। जहरीली शराब से हुई मौतों का सिलसिला तीसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। जिले में शुक्रवार से अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 12 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
जिला प्रशासन तीन दिन में प्रभावित गांवों का सर्वे तक नहीं कर पाया। रविवार दोपहर को पोस्टमार्टम केंद्र पहुंचे एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह ने 65 मौतों की बात स्वीकार की है। हालांकि, पुलिस या प्रशासन ने आधिकारिक संख्या नहीं बताई है।
इस बीच मृतकों के परिजनों से बदसलूकी की शिकायत पर पोस्टमार्टम केंद्र के प्रभारी रविकांत दीक्षित को हटा दिया गया है। उधर, मुख्य सरगना रालोद नेता अनिल चौधरी व एक ठेकेदार नरेंद्र सिंह को पुलिस ने 3 दिन के रिमांड पर लिया है और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।
रविवार को जो मौत हुई उनमें टप्पल के जट्टारी, उसरह, पिसावा के शादीपुर, जवां, गभाना के लोग शामिल हैं। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया है। वहीं 12 परिवारों का आरोप है कि मौतों का आंकड़ा कम करने के लिए अफसर जबरदस्ती अंतिम संस्कार करा रहे हैं।
0 Comments