कोरोना से संक्रमित समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान (72) को सोमवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल के कोविड आईसीयू में रिफर किया गया।
कोरोना से संक्रमित समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान (72) को सोमवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल के कोविड आईसीयू में रिफर किया गया। यहां क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल प्रबंधन के बयान के अनुसार 10 मई को रामपुर से सांसद आजम खान को ऑक्सिजन की ज्यादा जरूरत (10 लीटर प्रति मिनट) पड़ रही है।
जानकारी मुताबिक़, अस्पताल ने बयान में कहा, 'इसको देखते हुए मेदांता अस्पताल, लखनऊ की क्रिटिकल केयर टीम ने उन्हें कोविड आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया जहां डॉक्टरों की गहन निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। वहीं अब्दुल्ला खान की स्थिति स्थिर और संतोषजनक है, उन्हें भी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।'
बेटे सहित कोरोना पॉजिटिव आजम खान
मेदांता अस्पताल, लखनऊ के निदेशक की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि रविवार रात नौ बजे सपा सांसद मोहम्मद आजम खान (72) और उनके पुत्र अब्दुल्ला खान (30) को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था।
सीतापुर के जिला कारागार में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए सपा के वरिष्ठ नेता व रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खान और उनके पूर्व विधायक बेटे अब्दुल्ला खान को रविवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया।
अब्दुल्ला आजम की स्थिति स्थिर और संतोषजनक है
मेदांता अस्पताल के निदेशक ने कहा कि आजम खान और उनके बेटे अबुद्ल्ला आजम को रविवार रात 9 बजे लखनऊ के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया था। आजम खान और और उनके बेटे दोनों ही कोरोना संक्रमित हैं। वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की स्थिति स्थिर और संतोषजनक है।
0 Comments