कोटद्वार : सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों के चलते 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लेकर पौड़ी पहुंचा ट्रक, पढ़े पूरी खबर......

राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पौड़ी जिले को 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे हैं। जिनमें 30 कांसट्रेटर 5 एलपीएम, 10 कांसट्रेटर 10 एलपीएम क्षमता के आधुनिक कांसट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं। 


पौड़ी गढ़वाल : बीजेपी सांसद अनिल बलूनी समय समय पर अपने कार्यों के चलते हमेशा हेडलाइन में बने रहते हैं। सांसद अनिल बलूनी द्वारा पूर्व में भी कई ऐसे कार्य किए गए हैं जिससे लोगों को हमेशा फायदा हुआ है। 

इस बीच राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों के चलते ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के 40 ट्रक पौड़ी मुख्यालय पहुंचे। ट्रक में आए मेडिकल उपकरणों को चमोली, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले के चिकित्सालय में वितरित किया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने लाए गए मेडिकल उपकरणों का निरीक्षण किया। बता दें कि राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी द्वारा 50 लाख की धनराशि स्वास्थ्य उपकरण खरीदने के लिए दिए गए थे। 

यह भी पढ़े : कोटद्वार बेस हॉस्पिटल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मरीज की मौत पर परिजनों काटा हंगामा, देखें वीडियो

सांसद अनिल कुमार बलूनी ने कहा कि कुछ दिन पहले जंबो सिलेंडर का ट्रक देहरादून पहुंचा था और विदेश के मित्रों द्वारा भेजे गए ऑक्सीमीटर नैनीताल जनपद भेजे गए थे। मेरा प्रयास है कि संपूर्ण प्रदेश के चिकित्सालय सक्षम बनें। कोरोना पीड़ितों का स्थानीय स्तर पर ही उपचार हो और आगे के लिए भी हमारे चिकित्सालय संपूर्ण चिकित्सा देने में सक्षम बनें। जैसे-जैसे हमें मित्रों द्वारा मेडिकल उपकरणों का सहयोग प्राप्त होगा, उसी क्रम में अन्य स्थानों पर उन्हें पहुंचाने का प्रयास रहेगा।

डीएम पौड़ी ने बताया कि राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की ओर से उन्हें स्वास्थ्य उपकरण प्राप्त हो गए है, जिन्हें अब अस्पतालों में भेजा जाएगा। ताकि यह उपकरण जरूरतमंदों के काम आ सके। जनपद पौड़ी के लिए आज 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे गए। जिनमें 30 कांसट्रेटर 5 एलपीएम और 10 कांसट्रेटर 10 एलपीएम क्षमता के आधुनिक कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments