उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने शनिवार को 50 आक्सीजन कंसंट्रेटर की एक और खेप उत्तराखंड भेजी।
उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने शनिवार को 50 आक्सीजन कंसंट्रेटर की एक और खेप उत्तराखंड भेजी। बलूनी की अपील पर कनाडा के प्रवासी उत्तराखंडियों ने यह उपकरण उपलब्ध कराए हैं। इससे पहले सिंगापुर के प्रवासियों ने भी राज्य की मदद को हाथ बढ़ाए थे।
कनाडा के थपलियाल फाउंडेशन और केयर फार काज संस्था ने संयुक्त रूप से यह सामग्री भारत भेजी। राज्यसभा सदस्य बलूनी ने शनिवार को आक्सीजन कंसन्ट्रेटर का ट्रक दिल्ली से उत्तराखंड के लिए रवाना किया। बलूनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में सभी राज्य सरकारें कोरोना महामारी के खिलाफ मजबूती से लड़ रही हैं।
जनता की सजगता और सहयोग से संक्रमण की रफ्तार थमी है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। हमें अभी भी सचेत रहने के साथ ही सावधानी बरतनी है। राज्यसभा सदस्य बलूनी ने इस सहयोग के लिए थपलियाल फाउंडेशन के प्रमुख मुरारीलाल थपलियाल और केयर फार काज के विकास शर्मा के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि आपदा के समय विदेश में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडियों का सहयोग उनके मातृभूमि के प्रति असीम प्रेम को दर्शाता है। भविष्य में भी उनसे उत्तराखंड के लिए इस तरह के सहयोग की निरंतर अपेक्षा रहेगी।
0 Comments