उत्तराखंड में मंगलवार सुबह पौड़ी देवप्रयाग मोटर मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई की तरफ जा गिरी। हादसे में कार में सवार शिक्षक दंपती की मौके पर ही मौत हो गई।
उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना महामारी तेजी से बढ़ती नजर आ रही है। ऐसे में पहाड़ो से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। ख़बर जनपद टिहरी गढ़वाल से है। आज मंगलवार सुबह पौड़ी देवप्रयाग मोटर मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया।
जानकारी मुताबिक़, देवप्रयाग के पास कुंडाधार में कार खाई में गिरने से शिक्षक दंपती की मौके पर मौत हो गई। शिक्षक दंपती पौडी गढ़वाल से देहरादून जा रहे थे। देवप्रयाग से 10 किमी आगे पौड़ी जिले के कुंडाधार में मंगलवार सुबह एक कार लगभग दो सौ मीटर खाई में जा गिरी। दुर्घटना में सवार शिक्षक दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी बाह बाजार देवप्रयाग संदीप लोहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
मृतक दंपती की पहचान रविंद्र सिह (48 वर्ष) पुत्र रणजीत सिह और उनकी पत्नी सुषमा (44 वर्ष) के रूप में हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना के समय महिला कार चला रही थी। ग्राम प्रधान उज्याड़ी ने भी पुलिस को बताया कि महिला सुषमा कुछ दिनों से कार चलना सीख रही थी। मिली जानकारी अनुसार सुषमा पौडी जिला स्थित प्राथमिक विद्यालय ल्वली बड़गांव में प्रधानाध्यापिका थी, जबकि रविंद्र सिह जूनियर हाईस्कूल देहलचौरी बाड़ा में शिक्षक थे।
बदरीनाथ हाईवे पर छिटककर गिर रहे पत्थर
बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन का खतरा लगातार बना हुआ है। हाल ही में हाइवे पर देवप्रयाग से ऋषिकेश आ रहे एक वाहन पर पहाड़ी से बोल्डर आकर गिर गया था। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं, बोल्डर गिरने से कार के परखच्चे उड़ गए थे। पहाड़ी इलाकों में बारिश से बदरीनाथ हाईवे कई जगहों पर डेंजर जोन में आ गया है। बदरीनाथ हाईवे पर कई जगह ऑलवेदर रोड का काम भी चल रहा है। जिसके कारण ऐसे में यहां भूस्खलन का खतरा बना रहता है।
0 Comments