दुगड्डा में वर्षों से फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर संचालित हो रहे एक प्राइवेट बंगाली क्लीनिक पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर उसे सील कर दिया।
कोटद्वार : दुगड्डा में वर्षों से फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर संचालित हो रहे एक प्राइवेट बंगाली क्लीनिक पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर उसे सील कर दिया। मौके पर क्लीनिक संचालक के पास किसी प्रकार का वैध प्रमाणपत्र नहीं मिलने और अनेक अनियमितताएं पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : पौड़ी गढ़वाल में आज तीन कोरोना संक्रमितों की मौत, मौत का आंकड़ा पहुंचा 192
जानकारी मुताबिक़, तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया कि दुगड्डा के मोती बाजार में चांदसी क्लीनिक के नाम एक बंगाली क्लीनिक कई साल से संचालित हो रहा था। छापा मारने पर क्लीनिक संचालक से कागजात मांगे गए, तो संचालक ने करीब 20 साल पुराना बिहार से बनाया एक प्रमाणपत्र सामने रख दिया।
यह भी पढ़े : कोटद्वार में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस
स्वास्थ्य विभाग की जांच में वह फर्जी पाया गया। बताया कि क्लीनिक का क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत भी पंजीकरण नहीं है। टीम में मौजूद डॉ. नाजिम अली ने बताया कि क्लीनिक में कुछ एक्पायरी डेट की एलोपैथिक दवाइयां और कुछ प्रतिबंधित दवाइयां भी मिली।
यह भी पढ़े : कोटद्वार के पदमपुर सुखरौ में किराये पर रह रहा 53 वर्षीय व्यक्ति कमरे में मिला मृत
कोटद्वार के एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि लोगों की शिकायत पर दुगड्डा स्थित चांदसी क्लीनिक पर छापा मारा गया, जिसमें क्लीनिक को पूरी तरह से अवैध पाई गई। इसके बाद क्लीनिक को सील कर दिया गया है। संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments