उत्तराखंड : धर्मनगरी हरिद्वार में दो दिन से लापता थे दो बच्चे, पड़ोसी की कार में बंद मिले लापता बच्चों के शव

हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर महदूद गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बीते रविवार को देर रात सलेमपुर महदूद गांव में दो मासूम बच्चों के शव घर के पास ही गैराज में खड़ी कार से बरामद हुए हैं। 


उत्तराखंड :
देवभूमि के धर्मनगरी हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर महदूद गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बीते रविवार को देर रात सलेमपुर महदूद गांव में दो मासूम बच्चों के शव घर के पास ही गैराज में खड़ी कार से बरामद हुए हैं। 

प्राप्त जानकारी मुताबिक़, दोनों बच्चे दो दिन पहले ही घर से लापता हो गए थे। सूचना मिलते ही एसएसपी सेंथिल अबूदेई कृष्णराज एस सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी अनुसार, 7 तारीख को रानीपुर कोतवाली में सूचना मिली थी कि दो बच्चे लापता हो गए हैं। इस मामले में पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया और बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई थी। लेकिन रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि बच्चों के शव घर के पास गैराज में खड़ी एक गाड़ी से मिले हैं। इस मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव अफाक अली ने इस घटना पर कहा कि दोनों बच्चे 7 से 8 साल की उम्र के थे। दोनों दो दिन से लापता थे। दोनों शवों को देखकर लगता है इनका मर्डर किया गया है। बच्चों के शरीर पर चोटों के निशान भी हैं। उन्होंने मांग की है कि पुलिस इस मामले की जांच करे और आरोपियों को गिरफ्तार करे। उन्हें फांसी से कम सजा नहीं मिलनी चाहिए।

दोनों बच्चे 7 से 8 साल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया, मृतक बच्चों की शिनाख्त फरहान 8 साल और अरहान 7 साल के रूप में की गई है। लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने भारी संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी है।


Post a Comment

0 Comments