कोरोना को लेकर बॉलीवुड से एक बड़ी दुःखद ख़बर सामने आई है। फ़िल्मी दुनिया भोजपुरी और साउथ इंडियन एक्ट्रेस श्रीप्रदा का बुधवार को कोरोना से निधन हो गया। वह पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस से संक्रमित थीं।
मनोरंजन : कोरोना महामारी तेजी से अपने पैर पसार रही है। कोरोना को लेकर बॉलीवुड से एक बड़ी दुःखद ख़बर सामने आई है। फ़िल्मी दुनिया भोजपुरी और साउथ इंडियन एक्ट्रेस श्रीप्रदा का बुधवार को कोरोना से निधन हो गया। वह पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस से संक्रमित थीं।
जानकारी मुताबिक़, 80 और 90 के दशक में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को दिलों पर राज करने वाली श्रीपदा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने फिल्म 'आग के शोले', 'बेवफा सनम' से लेकर जी टीवी के हॉरर सीरीज में काम किया है।
यह भी पढ़े : राष्ट्रीय लोकदल के चीफ और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का कोरोना से निधन
श्रीप्रदा ने 1989 में आई सुपरस्टार धर्मेंद्र और दिवंगत विनोद खन्ना की फिल्म 'बटवारा' में भी काम किया था। साथ ही उन्होंने 'ए नाइटमेयर एट एल्म स्ट्रीट' के हिंदी वर्जन खूनी मुर्दा में दीपक पराशर और जावेद खान के साथ किया था। श्रीप्रदा हिंदी, साउथ इंडियन और भोजपुरी में कम से कम 68 फिल्मों में काम कर चुकी थीं। इसके अलावा उन्हें कई टीवी शो में भी देखा गया है।
एक्ट्रेस श्रीप्रदा के कोविड-19 से निधन की खबर की पुष्टी सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) के ऑफिशियल ट्वीट से हुआ है। एसोसिएशन ने एक्ट्रेस के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा है, CINTAA एक्ट्रेस श्रीप्रदा के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है।
श्रीप्रदा से पहले इन सितारों का भी हुआ कोरोना से निधन
श्रीप्रदा के निधन से पहले बॉलीवुड और मराठी अभिनेत्री अभिलाषा पाटिल का 47 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। 52 साल के अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल, जिन्हें पाप, मर्डर 2, द गाजी अटैक जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता था कोविड-19 जटिलताओं के कारण 1 मई को निधन हो गया।
0 Comments