उत्तराखंड के राघव जुयाल व उनकी संस्था, टीम द्वारा भी कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए पौड़ी जिले को 20 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर, 40 कैनूला, 20 ऑक्सी-फ्लो मीटर दिए गए।
उत्तराखंड : कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम के लिए विभिन्न संस्थान, जनप्रतिनिधि मदद के लिए आगे आ रहे हैं। प्रसिद्ध डांसर एवं कोरियोग्राफर उत्तराखंड के राघव जुयाल व उनकी संस्था, टीम द्वारा भी कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए पौड़ी जिले को 20 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर, 40 कैनूला, 20 ऑक्सी-फ्लो मीटर दिए गए।
यह भी पढ़े : पौड़ी के इस गाँव में 21 व्यक्ति मिले कोरोना संक्रमित, पूरा गाँव कंटेनमेंट जोन घोषित
जानकारी मुताबिक़, डीएम डा. विजय कुमार जोगदण्डे ने पौड़ी से दूरस्थ स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण के लिए 10 बडे़ ऑक्सीजन सिलेंडर, 40 कैनूला तथा 20 आक्सी-फ्लो मीटर के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड में शादी की दावत पड़ी महंगी, 44 ग्रामीणों को हुआ कोरोना, मचा हड़कंप
जानकारी मुताबिक़, आपको बता दें, डांसर, कोरियोग्राफर, टीवी होस्ट और ऐक्टर राघव जुयाल कोरोना काल में लोगों की बढ़-चढ़कर मदद कर रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने सरकार से भी अपील की थी कि उत्तराखंड में हालात बहुत अच्छे नहीं हैं। ऐसे में मदद की जरूर है। अब उन्होंने खुद अपने बूते लोगों को जोड़ा है और पौड़ी इलाके में 20 जम्बो ऑक्सिजन सिलिंडर डोनेट किए हैं। वहां के प्रशासनिक अधिकारी भी राघव और उनकी टीम के इस नेक काम की तारीफ कर रहे हैं।
डांसर राघव जुयाल अपने राज्य उत्तराखंड को कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से लड़ने में मदद करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वह राज्य के लिए अंतरराष्ट्रीय दान के लिए इंस्टाग्राम पर सक्रिय रूप से प्रचार कर रहे हैं। राघव ने गूगल पे नंबर के साथ अपनी कई पोस्ट में लिखा, "दोस्तों हम अंतर्राष्ट्रीय दान भी प्राप्त कर सकते हैं! कृपया दान करें !! कृपया मदद करें ' हैशटैग प्लीजहैल्पउत्तराखंड'। कृपया दान करें। राघव जुयाल एंड फ्रेंड्स।"
राघव जुयाल ने हाल ही में उत्तराखंड में कोविड की बिगड़ती स्थिति के बारे में एक वीडियो साझा किया और कहा कि कैसे महामारी में चिकित्सा आवश्यकताओं के संबंध में प्रशासन को राज्य के दूरदराज के गांवों से संकटपूर्ण कॉल आ रहे थे। राघव और उनकी टीम संकट की स्थिति में मदद करने के लिए उत्सुक थे, अब आगे बढ़ रहे हैं।
0 Comments