उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम तीरथ सिंह रावत लॉकडाउन का फैसला ले सकते हैं।
उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है, थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने कई जनपदों में कर्फ्यू लगाया है, जिसके बाद अब उत्तराखंड में लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अब कोई फैसला लेंगे। उम्मीद की जा रही है कि कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में इसी तरह इजाफा होता रहा तो केंद्रीय हाईकमान से बातचीत के बाद मुख्यमंत्री इस पर निर्णय लेंगे।
जानकारी मुताबिक़, राज्य में स्वास्थ्य विभाग ऑक्सीजन बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर को लेकर हर दिन नए आंकड़े प्रस्तुत कर रहा है। ऑक्सीजन से लेकर किसी भी दवाई की कोई कमी नहीं बताई जा रही है। लेकिन देहरादून समेत तमाम जिलों से ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत होने और मरीजों के बेड के लिए अस्पतालों के चक्कर काटने की कई खबरें मिल रही हैं।
जानकारी अनुसार, बता दें, कांग्रेस पार्टी भी कुछ इसी तरह के आरोप लगाकर सरकार के दावों को झूठलाने में लगी हुई है। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी के मुताबिक सरकार के आंकड़े और दावे दोनों झूठे हैं और हकीकत में मरीजों की सुविधाओं के लिए सरकार की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया।
कैबिनेट मंत्री और सरकार में शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल कांग्रेस के लिए जल्द सद्बुद्धि कि कामना करते हैं। क्योंकि ऐसे हालातों में भी अगर कांग्रेस राजनीति कर रही है तो वह उसके लिए और प्रदेश के लिए ठीक नहीं है।
0 Comments