जिलाधिकारी रणबीर शर्मा ने जिस व्यक्ति को थप्पड़ मारा था उसका नाम अमन मित्तल है। अमन ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि दादी के लिए खाना लेकर जा रहा था।
छत्तीसगढ़ में सूरजपुर के जिलाधिकारी यानी कलेक्टर ने जिस युवक को थप्पड़ मारा था उसने अब अपनी आपबीती सुनाई है। युवक ने बताया कि वो अस्पताल में अपनी दादी के लिए खाना लेकर जा रहा था। बता दें कि छत्तीसगढ़ में सूरजपुर के जिलाधिकारी द्वारा एक युवक को थप्पड़ मारने और उसका मोबाइल फोन फेंकने की घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिलाधिकारी को हटाने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी रणबीर शर्मा ने जिस व्यक्ति को थप्पड़ मारा था उसका नाम अमन मित्तल है। अमन ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि दादी के लिए खाना लेकर जा रहा था। उन्होंने कहा, “मेरी दादी कोविड में भर्ती हैं, मैं उनके लिए खाना लेकर और ब्लड टेस्ट कराने गया था। मैं वापस आ रहा था, वहां मुझे रोका, मैं पर्ची निकाल रहा था इस दौरान मुझे डंडा मारा। मैं कलेक्टर साहब को पर्ची दिखाने गया तो बोले ठीक है जाओ।” अमन ने आगे बताया, “फिर मुझे बुलाया और मेरा फोन पटक दिया और मुझे थप्पड़ मारा और पुलिस वालों से भी पिटवाने लग गए। और बोले की मुझ पर एफआईआर करेंगे। मेरी गाड़ी भी ले गए।”
मेरी दादी कोविड में भर्ती हैं, मैं उनके लिए खाना लेकर और ब्लड टेस्ट कराने गया था। मैं वापस आ रहा था, वहां मुझे रोका, मैं पर्ची निकाल रहा था इस दौरान मुझे डंडा मारा। मैं कलेक्टर साहब को पर्ची दिखाने गया तो बोले ठीक है जाओ:अमन मित्तल,जिसके साथ सूरजपुर कलेक्टर ने दुर्व्यवहार किया था pic.twitter.com/GPYc75m3jQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2021
इस मामले पर मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट किया, ‘‘सूरजपुर के जिलाधिकारी रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार किए जाने का मामला सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे संज्ञान में आया है। यह बेहद दु:खद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’’
फिर मुझे बुलाया और मेरा फोन पटक दिया और मुझे थप्पड़ मारा और पुलिस वालों से भी पिटवाने लग गए। और बोले की मुझ पर एफआईआर करेंगे। मेरी गाड़ी भी ले गए: अमन मित्तल, जिसके साथ सूरजपुर के कलेक्टर ने दुर्व्यवहार किया था https://t.co/pdDk7SAK4a
उन्होंने कहा, ‘‘जिलाधिकारी रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए गए हैं।’’ बघेल ने एक अन्य ट्वीट किया, ‘‘शासकीय जीवन में किसी भी अधिकारी द्वारा इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है। मैं इस घटना से क्षुब्ध हूं। मैं युवक एवं उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूं।’
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद राज्य प्रशासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी शर्मा का तबादला संयुक्त सचिव (प्रतीक्षारत) के रूप में नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (सचिवालय) में कर दिया है। शर्मा की जगह रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव कुमार सिंह को सूरजपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
देखें वीडियो
सूरजपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन लागू किया गया है। शर्मा द्वारा एक युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस वीडियो में दिख रहा है कि मास्क लगाए एक युवक को पुलिस ने रोका। युवक ने शर्मा को एक कागज और मोबाइल फोन पर कुछ दिखाने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान शर्मा ने उसका फोन जमीन पर फेंक दिया।
वीडियो में दिख रहा है कि शर्मा ने बाद में युवक को थप्पड़ भी मारा। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और अधिकारी वहां पहुंचे और दो पुलिस कर्मियों ने युवक की डंडे से पिटाई की। वीडियो में सुनाई दे रहा है कि शर्मा युवक की पिटाई का आदेश दे रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद शर्मा ने इस घटना के लिए माफी मांगी।
0 Comments